Chhath puja 2024: छठ पूजा में कौन - कौन सा फल लगता है, जानिए इनका महत्व
छठ पूजा के व्रत अलग- अलग फलों का भोग लगाया जाता है। इस व्रत में प्रयोग होने वाले सारे प्रसाद का बहुत ही खास महत्व होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि छठ पूजा के पर्व में कौन- कौन से फल का प्रयोग किया जाता है।
Add a heading
छठ पूजा पर्व इस साल 7 और 8 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा। इस पूजा में भगवान सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया जाता है। इस व्रत की डाली में बहुत सारे फल और सब्जियों के साथ-साथ अन्य खाने की चीजों का भोग भी लगाया जाता है। आइए जानें की छठ पूजा के प्रसाद में किन फलों का इस्तेमाल किया जाता है।
गन्ना
छठ पूजा के दौरान गन्ने का बहुत ही खास महत्व है। छठ का प्रसाद गन्ने के बिना अधूरा माना जाता है। गन्ने का भोग लगाने से छठी मईया बहुत ही प्रसन्न होती हैं।
अनानास
छठ पूजा के भोग में अनानास जरूर प्रयोग किया जाता है। व्रत का डाली में इसे रखने से छठ मईया का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
केले का भोग
छठ पूजा के प्रसाद में केले को जरूर शामिल करें। केले का भोग लगाने से परिवार में समृद्धि और खुशहाली आती है।
डाभ नींबू
डाभ नींबू का फल छठी मईया को बहुत ही अधिक प्रिय है। इसे छठ की डाली में रखना नहीं भूलना चाहिए।
नारियल
छठ पूजा में भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए नारियल चढ़ाते हैं। नारियल के बिना छठ का प्रसाद पूरा नहीं होता है।
पिता डोनाल्ड ट्रम्प के लिए बंद कर दी अपनी कंपनी, फिर भी इवांका ट्रम्प के पास हैं 6700 करोड़
5 बच्चों के पिता हैं US President डोनाल्ड ट्रंप, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं बेटे और बेटियां
हर हाल में ये 4 बातें बता देंगी कि होने वाला है तलाक, कुछ भी कर लें नहीं बचेगा रिश्ता
कौन है यह बिहार का टार्जन? जिसमें चीते जैसी चाल और बाहुबली जैसा दम, स्कॉर्पियो-थार से भी दौड़ता है तेज
देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर शहरों का नाम, जानिए आपका शहर कितना प्रदूषित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited