बच्चन खानदान की बहु इस खास रत्न को करती हैं धारण, तभी तो नहीं होती पैसों की कमी

रत्न शास्त्रों में रत्नों के महत्व के बारे में बताया गया है। रत्नों को हमेशा ज्योतिष सलाह के बाद ही धारण करना चाहिए। रत्न धारण करने से व्यक्ति का विकास होता है। हर कोई अपनी तरक्की के लिए अलग- अलग रत्न अपनी राशि के अनुसार धारण करता है। आइए जानते हैं अम‌िताभ की बहू ऐश्वर्या राय अपनी उंगली में कौन सा रत्न धारण करती हैं।

01 / 07
Share

रत्न शास्त्रों में रत्नों के महत्व के बारे में बताया गया है। रत्नों को हमेशा ज्योतिष सलाह के बाद ही धारण करना चाहिए। रत्न धारण करने से व्यक्ति का विकास होता है। हर कोई अपनी तरक्की के लिए अलग- अलग रत्न अपनी राशि के अनुसार धारण करता है। आइए जानते हैं अम‌िताभ की बहू ऐश्वर्या राय अपनी उंगली में कौन सा रत्न धारण करती हैं।

02 / 07
Share

नीलम रत्न

अम‌िताभ की बहू ऐश्वर्या राय भी अम‌िताभ की तरह नीलम रत्न धारण करती हैं। नीलम रत्न धारण करने बंद किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं।

03 / 07
Share

​शनि ग्रह ​

नीलम रत्न का संबंध शनि ग्रह है। नीलम रत्न धारण करने से कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है और धन का आगमन होता है।

04 / 07
Share

​मकर और कुंभ राशि ​

मकर और कुंभ राशि वालों के लिए नीलम रत्न शुभ होता है। इन दोनों राशियों के लिए नीलम धारण करना बहुत ही शुभ होता है।

05 / 07
Share

​ चांदी की अंगूठी​

नीलम रत्न को चांदी की अंगूठी में पहना जा सकता है। इस रत्न को आप शनिवार के दिन पहन सकते हैं।

06 / 07
Share

​आर्थिक फायदा​आर्थिक और मानसिक ​​

नीलम रत्न से जातक को आर्थिक और मानसिक रूप से फायदा होता है। इसके साथ ही करियर में भी लाभ मिलता है।

07 / 07
Share

नीलम रत्न को धारण करने से पहले अंगूठी को गंगाजल और गाय के कच्चे दूध से शुद्ध कर लें।