दीपिका-रणवीर अपनी बेटी का रखेंगे ये खास नाम? इस राशि में हुआ है जन्म

Deepika Ranveer Baby Name, Horoscope: दीपिका-रणवीर के घर में 8 सितंबर को नन्ही परी का आगमन हो गया है। अब सभी को इंतजार है कि दीपवीर अपनी बेटी का क्या नाम रखेंगे। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो दीपिका-रणवीर अपनी बेटी का ये खास नाम रख सकते हैं।

इस नक्षत्र में जन्मी हैं दीपिका पादुकोण की बेटी
01 / 05

इस नक्षत्र में जन्मी हैं ​दीपिका पादुकोण की बेटी

दीपिका पादुकोण की बेटी का जन्म 8 सितंबर 2024 को हुआ है। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो दीपवीर की बेटी तुला राशि और स्वाती नक्षत्र में जन्मी है।

दीपिका-रणवीर की बेटी का नाम
02 / 05

दीपिका-रणवीर की बेटी का नाम

तुला राशि के बच्चों का नाम रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते इत्यादि अक्षर से रखना शुभ होता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद दीपवीर अपनी बेटी का नाम इन अक्षर में से रख सकते हैं।

R अक्षर से हो सकता है नाम
03 / 05

R अक्षर से हो सकता है नाम

रणवीर-दीपिका अगर अपनी बच्ची का नाम रखने के लिए ज्योतिषीय सलाह लेंगे तो उनकी बच्ची का नाम R या T अक्षर से रखा जाएगा।

बेहद गुणी होंगी दीपवीर की बेटी
04 / 05

बेहद गुणी होंगी दीपवीर की बेटी

दीपवीर की बेटी तुला राशि की है। ज्योतिष की मानें तो इस राशि की लड़कियां संस्कारी होती हैं और बड़ों का खूब आदर-सम्मान करती हैं।

होंगी ढेरों खूबियां
05 / 05

होंगी ढेरों खूबियां

दीपवीर की बेटी सुंदर और आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होगी। उसकी आंखों में चमक और चेहरे पर हमेशा प्रसन्नता झलकेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited