Diwali 2024: दीवाली के दिन करें इन वास्तु नियमों का पालन, घर में आएगी सुख, समृद्धि

जीवन में हम जिन भी वस्तुयों का प्रयोग अपने सुख और आराम के लिए करते हैं, उनको कैसे रखना या किस दिशा में वह होनी चाहिए, इन सभी का उल्लेख वास्तु शास्त्र में मिलता हैं। जानिए दीवाली के दिन किन वास्तु नियमों का ध्यान रखना चाहिए।

01 / 06
Share

Add a heading

आने वाली दिवाली में भी कुछ ऐसे कार्य किये जा सकते है जिनसे व्यक्ति की संपत्ति में वृद्धि हो सकती है और माता लक्ष्मी की अनंत कृपा बरसेगी। कुछ ऐसे वास्तु नियम है जिनके पालन मात्र से ही घर में खुशियां ही खुशियां आयेंगी। आइए जानें दीवाली के दिन के वास्तु नियम।

02 / 06
Share

करें अपने भवन की साफ-सफाई

दिवाली के पर्व में साफ-सफाई का विशेष महत्व है क्योंकि इससे घर की नकारात्मक शक्तियां बाहर चली जाती हैं और साथ ही दरिद्रता भी दूर भागती है।

03 / 06
Share

घी के दियें और कपूर जलाएं

दिवाली के दिन घर पर मिट्टी के दीयों को जलाने से बुरी शक्तियों का नाश होता है सात ही इस दिन कपूर जलाने से घर की शुद्धता बनती हैं। घर की दक्षिण दिशा में ही दीयों को प्रज्वलित करें।

04 / 06
Share

उत्तर-पूर्व दिशा होती है शुभ

दिवाली के दिन घर की उत्तर-पूर्व दिशा का विशेष महत्व हैं। इस दिन आप एक सुंदर बर्तन में फूल सजाकर उत्तर-पूर्व दिशा के कोने में रखें। स्वस्तिक और ॐ चिह्न वाली रंगोली को भी इसी दिशा की तरफ बनाये।

05 / 06
Share

भवन के द्वार को सजाएं

घर के मुख्य द्वार की सजावट का ध्यान जरूर दें क्योंकि यह वही मार्ग है जहां से उर्जाएं प्रवेश करती हैं। घर के मुख्‍य द्वार को फूल, रंगोली, लाइट और दीयों से सुशोभित करें।

06 / 06
Share

पोछे की लिए सेंधा नमक का उपयोग करें

घर में सेंधा नमक का पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है और घर का सकारात्मक वातावरण बना रहता हैं। इस विधि से घर में शांति रहती और तनाव से मुक्ति मिलती हैं।