Diwali 2024: दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के सरल उपाय, साल भर तिजोरी भरी रखेंगे ये टोटके
Diwali Par Maa Laxmi Ke Upay Totke: दीवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेषकर पूजा होती है। मान्यता है कि दिवाली पर इनकी कृपा प्राप्त कर ली तो पूरा वर्ष घर में सुख का वास होता है। यहां देखें दीपावली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय टोटके।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न कैसे करें
दिवाली का उत्सव दीयों और रोशनी का है। यह त्योहार धनतेरस के दिन शुरू होकर भाई दूज के दिन खत्म होता है। पांच के दिन के इस त्योहार पर विशेषकर माता लक्ष्मी की पूजा होती हैं जो कि धन और वैभव की देवी हैं। कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है। वर्ष 2024 में दिवाली 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर खत्म होगी। इस दिवाली आप भी कुछ ऐसे सरल-सिद्ध उपाय कर सकते हैं जिनसे आप के घर में भी माता लक्ष्मी की अनंत कृपा बरसेगी और जीवन में तरक्की होगी। यहां देखें।और पढ़ें
अखंड दीप का प्रज्वलन
दिवाली के सूर्योदय से लेकर अगले दिन के सूर्योदय तक अखंड ज्योति को जलाये इससे घर में सकारत्मक उर्जाओ का संचार होगा और सुख और समृद्धि का आगमन भी।
करें इन महा मंत्रों का जाप
दिवाली के दिन और रात को आप स्नान कर देवी-देवताओ का ध्यान करते हुए महालक्ष्मी मंत्र का 108 बार जाप करें साथ ही महालक्ष्मी स्त्रोत, विष्णु सहस्त्रनाम, और गोपाल सहस्त्रनाम का भी पाठ जरूर करें।
श्रीयंत्र की पूजा
दिवाली की रात को श्रीयंत्र के सामने अगरबत्ती और दीपक लगाकर उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ रखें क्योंकि इस दिशा में सभी देवताओ का वास होता हैं और उनका आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
रखें तिजोरी में यह वस्तुएं
लक्ष्मी पूजन के बाद से आप अपने घर या ऑफिस की तिजोरी में 5 कमल गट्टे, 1 खड़ी हल्दी, खड़ी सुपारी और एक चांदी का सिक्का पुरे वर्ष तक रखें। इससे आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी क्योंकि यह वस्तुएं माता लक्ष्मी को प्रिय हैं।
शंख और घंटी बजाएं
दिवाली के दिन पूजा स्थल पर शंख और घंटी बजाने के बाद अपने घर के सभी कमरों में घंटी और शंखनाद करें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होती हैं और घर में खुशहाली आती है।
झाड़ू लगाना न भूलें
दिवाली की रात के बाद सुबह सूर्योदय के पहले घर में झाड़ू लगाकर सारा कचरा बाहर कर दें जिससे आपके घर की दरिद्रता भी दूर हो जायेगी। इस कार्य को गुप्त रूप से करें।
माता लक्ष्मी के चरणों में
दिवाली के दिन 3 गोमती चक्र, 3 पीली कौडि़यां और 3 हल्दी गांठों को एक पीले या लाल कपड़े में बांध कर माता लक्ष्मी के चरणों में रखें। इस आपको धन लाभ पहुंचेगा।
GHKKPM 7 Maha Twist: एक्स की खातिर सवि का दिल रौंद देगा रजत, सगे बाप को पुलिस के हवाले करेगा बिगड़ैल कियान
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पैट कमिंस की टीम को शांत कर सकते हैं ये 5 भारतीय
यूपी का इकलौता गांव जहां हर घर में सरकारी नौकरी, कहलाता है गवर्नमेंट जॉब का हब
पटाखों से दूरी बनाएं अस्थमा के मरीज, धुएं से आ सकता है Asthma Attack, जानें कैसे करें बचाव
Surbhi Jyoti Sangeet Photos: घूंघट ओढ़कर TV की नागिन ने लगाए ठुमके, डांस के बीच सरेआम पति संग हुईं रोमांटिक
Elon Musk: एलन मस्क शादीशुदा महिला को देना चाहते थे अपना स्पर्म, मिला करारा जवाब
Elcid Investments Share: आज Elcid Investments के शेयर में कितनी तेजी, कुछ ही दिन में 3.53 रु से 2,36,250 रु पर पहुंचा
Yam Deepak 2024 Time And Puja Vidhi: आज यम दीपक जलाने का समय क्या रहेगा, दीप दान करते समय जरूर बोले ये मंत्र
Kali Chaudas Puja Vidhi: काली चौदस के दिन इस तरह से करें पूजा, जानिए इसकी पूरी विधि
Diwali 2024 Puja Samagri List: दिवाली 31 अक्टूबर को, नोट कर लें लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट, नहीं छूटेगी कोई चीज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited