Diwali 2024: दीवाली पर बनाएं धन लक्ष्मी पोटली, पूरे साल नहीं होगी पैसों की कमी

वास्तु विज्ञाना के अनुसार कुछ ऐसे टोटके है जिनसे आप दिवाली के दिन माता लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद पा सकते है। धन-लक्ष्मी पोटली, एक ऐसा सरल उपाय जिसको दिवाली के दिन करने से आपकी किस्मत चमक उठेगी।

01 / 09
Share

धन-लक्ष्मी पोटली क्‍या है

धन-लक्ष्मी पोटली क्‍या है – धन लक्ष्मी पोटली के अंदर हर वो सामग्री होती है जो शुभ है और माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु से संबंधित है। इस पोटली को दिवाली की रात को तैयार किया जाता है और महा लक्ष्मी मंत्र का विधिपूर्वक जाप किया जाता है। आइए जानते हैं धन लक्ष्मी पोटली बनाने का तरीका।

02 / 09
Share

5 हल्दी की गांठ

एक लाल में 5 हल्दी की गांठ या डंडिया ले, क्योंकि हल्दी को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है और पितृ दोष की समस्या दूर हो जाती है।

03 / 09
Share

5 पीली कौड़ियां

5 पीली कौड़ियां डाले, कौड़ियों को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और यह माता लक्ष्मी को अत्यंत ही प्रिय है।

04 / 09
Share

कौड़ियों के उपयोग

कौड़ियों के उपयोग से कंगाली दूर होती है और धन के नए श्रोत आते है।

05 / 09
Share

गोमती च्रक

5 गोमती च्रक का प्रयोग जरुर करें, गोमती नदी में पाए जाने वाले घोंघे के आकार का यह एक खोल होता है, जिसे नाग चक्र या शिला-चक्र के नाम से भी जाना जाता है। गोमती च्रक से नकारात्मक उर्जाएं दूर भागती है और घर की सुख-शांति बनी रह्त्ती है।

06 / 09
Share

कड़ी सुपारी

5 साबुत या कड़ी सुपारी का उपयोग करें जो कि आपको बिजनेस और नौकरी में तरक्की दिलाएगा और आपको समृद्धि प्रदान करेगा।

07 / 09
Share

कमल गट्टों

पोटली की सामग्री में 5 कमल गट्टों को रखने से सभी तरह के ऋणों से मुक्ति मिलती और जीवन की चाल-ढाल संभलती है।

08 / 09
Share

चांदी का सिक्का

फिर इस पोती में एक चांदी का सिक्का भी डाले लेकिन ध्यान रहें इस सिक्के पर लक्ष्मी गणेश जी की आकृति हो।

09 / 09
Share

लौंग और इलायची

अंत में इस पोटली में कुछ चावल के दाने, लौंग और इलायची को डाले और बांध कर माता लक्ष्मी के चरणों में रख दे और मंत्रोच्चार इसकी पूजा करें और अपनी आखों से चमत्कार होते हुए देखें।