Diwali 2024: दीवाली पर बनाएं धन लक्ष्मी पोटली, पूरे साल नहीं होगी पैसों की कमी
वास्तु विज्ञाना के अनुसार कुछ ऐसे टोटके है जिनसे आप दिवाली के दिन माता लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद पा सकते है। धन-लक्ष्मी पोटली, एक ऐसा सरल उपाय जिसको दिवाली के दिन करने से आपकी किस्मत चमक उठेगी।
धन-लक्ष्मी पोटली क्या है
धन-लक्ष्मी पोटली क्या है – धन लक्ष्मी पोटली के अंदर हर वो सामग्री होती है जो शुभ है और माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु से संबंधित है। इस पोटली को दिवाली की रात को तैयार किया जाता है और महा लक्ष्मी मंत्र का विधिपूर्वक जाप किया जाता है। आइए जानते हैं धन लक्ष्मी पोटली बनाने का तरीका।
5 हल्दी की गांठ
एक लाल में 5 हल्दी की गांठ या डंडिया ले, क्योंकि हल्दी को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है और पितृ दोष की समस्या दूर हो जाती है।
5 पीली कौड़ियां
5 पीली कौड़ियां डाले, कौड़ियों को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और यह माता लक्ष्मी को अत्यंत ही प्रिय है।
कौड़ियों के उपयोग
कौड़ियों के उपयोग से कंगाली दूर होती है और धन के नए श्रोत आते है।
गोमती च्रक
5 गोमती च्रक का प्रयोग जरुर करें, गोमती नदी में पाए जाने वाले घोंघे के आकार का यह एक खोल होता है, जिसे नाग चक्र या शिला-चक्र के नाम से भी जाना जाता है। गोमती च्रक से नकारात्मक उर्जाएं दूर भागती है और घर की सुख-शांति बनी रह्त्ती है।
कड़ी सुपारी
5 साबुत या कड़ी सुपारी का उपयोग करें जो कि आपको बिजनेस और नौकरी में तरक्की दिलाएगा और आपको समृद्धि प्रदान करेगा।
कमल गट्टों
पोटली की सामग्री में 5 कमल गट्टों को रखने से सभी तरह के ऋणों से मुक्ति मिलती और जीवन की चाल-ढाल संभलती है।
चांदी का सिक्का
फिर इस पोती में एक चांदी का सिक्का भी डाले लेकिन ध्यान रहें इस सिक्के पर लक्ष्मी गणेश जी की आकृति हो।
लौंग और इलायची
अंत में इस पोटली में कुछ चावल के दाने, लौंग और इलायची को डाले और बांध कर माता लक्ष्मी के चरणों में रख दे और मंत्रोच्चार इसकी पूजा करें और अपनी आखों से चमत्कार होते हुए देखें।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहीम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited