रविवार के दिन भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह के हर दिन के लिए कुछ ना कुछ खास नियम बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानें रविवार के दिन किन सामान को खरीदने से बचना चाहिए। रविवार के दिन इन सामान को खरीदने से नुकसान हो सकता है।
रविवार का दिन
हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देवता का दिन माना गया है। इस दिन कुछ भी सामना खरीदने से और ना खरीदने के लिए कुछ खास नियमों को बताया है। रविवार के दिन कुछ सामान को खरीदना अच्छा नहीं माना जाता है। आइए जानते हैं कि रविवार के दिन किन सामान को खरीदने से बचना चाहिए।
फर्नीचर
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रविवार के दिन फर्नीचर नहीं खरीदना चाहिए। इस दिन फर्नीचर खरीदने से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
Untitled design
वास्तु के अनुसार रविवार के दिन लोहे का सामान खरीदने से बचना चाहिए।
गार्डनिंग का सामान
रविवार के दिन गार्डनिंग का सामान खरीदनें से बचना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और साधक को पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
हार्डवेयर
रविवार के दिन हार्डवेयर खरीदने से बचना चाहिए। इस दिन इन सामान को खरीदने से आपको धन हानि का सामना करना पड़ता है।
150 रुपये खर्च कर लो जापान का मजा, महाकुंभ में मिलेगा 5 स्टार होटल वाला फील
मेकर्स की अकड़ ने इन TV सितारों के करियर पर गिराई गाज, पहाड़ जैसे घमंड के आगे फीकी पड़ी सालों की मेहनत
ऐश्वर्या राय का इन हसीनाओं के साथ है 36 का आंकड़ा, शक्ल देखते ही हो जाती हैं गुस्से में लाल
GHKKPM 7 Maha Twist: अनुभव को गले लगाकर I Love You कहेगी सवि, बीवी को पराए मर्द संग देख रजत को लगेगा सदमा
दुर्गा माता का मंदिर, जहां विदेशियों की रहती है भीड़, वजह जान खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited