रसोई में गलती से भी ना रखें ये सामान, छा जाएगी कंगाली

वास्तु शास्त्र में घर के किचन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस स्थान पर मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है, इसलिए किचन में कुछ भी रखने से पहले हमें वास्तु के नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आइए जानते हैं किचन में क्या ना रखें।

01 / 04
Share

वास्तु दोष हो तो घर के सदस्यों को हमेशा सेहत संबंधी और पैसों से संबंधी परेशानी हो सकती है। वास्तु शास्त्र में किचन को सबसे पवित्र स्थान में से एक माना जाता है। इस जगह पर कुछ भी रखने से पहले हमें दिशा का वास्तु के नियमों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में आइए जानें वास्तु के अनुसार किचन में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए।

02 / 04
Share

जूठे बर्तन

खाना खाने के बाद कभी भी रसोई में बर्तन जूठे नहीं छोड़ने चाहिए। ऐसा करने मां अन्नपूर्ण नाराज हो जाती हैं और आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

03 / 04
Share

​थाली में भोजन​

माना जाता है कि अगर कोई महिला या परिवार के दूसरे लोग थाली में भोजन डालने के बाद रसोई में ही खाना खाते हैं तो इससे घर में नकारात्मकता आती है।

04 / 04
Share

​जूते-चप्पल ​

सोईघर में कभी भी जूते-चप्पल पहनकर जाने की गलती न करें। इससे आपको परिवार में आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है।