किचन से खाली ना होने दें ये सामान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

वास्तु शास्त्र में किचन को लेकर कुछ खास नियम बताए गए हैं। इसके अनुसार हमें अपने किचन से कुछ सामान को कभी खाली नहीं होने देना चाहिए। ऐसे में आइए जानें किचन में किन सामान को कभी भी खाली नहीं होने देना चाहिए।

01 / 05
Share

रसोईघर

किचन हर घर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। वास्तु के अनुसार किचन में हमेशा चीजें भरी रहती हैं तो घर का भंडार भरा रहता है। रसोईघर में बहुत सारा सामा होता है, लेकिन कुछ सामान ऐसे होते हैं। जिन्हें रसोई घर से कभी भी खाली नहीं होने देना चाहिए। ऐसे में आइए जानें किचन में किन सामान को नहीं खाली होने देना चाहिए।

02 / 05
Share

हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल भोजन पकाने में किया जाता है। इसके साथ ही हल्दी का धार्मिक महत्व भी है। इस कारण किचन में कभी भी हल्दी खत्म होने से पहले उसे भर लेना चाहिए। इसको कभी खाली नहीं होने देना चाहिए।

03 / 05
Share

नमक

वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक का खत्म होना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है, इसलिए किचन में से कभी भी नमक को खाली नहीं होने देना चाहिए। नमक के खत्म होने से आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

04 / 05
Share

चावल

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन के चावल को व्यक्ति के शुक्र के साथ जोड़ा गया है। किचन में चावल खत्म होने से शुक्र दोष लग सकता है। जिसके कारण आपको धन संबंधी परेशानी हो सकती है।

05 / 05
Share

Untitled design