बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये अचूक उपाय, दूर रहेगी नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र में बुरी नजर से बचने के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं। इन उपायों के द्वारा किसी भी व्यक्ति के ऊपर से बुरी नजर को हटाया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यदि बच्चों को बुरी नजर लग जाए तो किन उपायों का प्रयोग करना चाहिए।

01 / 05
Share

बुरी नजर

छोटे बच्चों को अक्सर बुरी नजर लग जाती है। बच्चों को जब बुरी नजर लग जाती है तो बच्चे बहुत ही चिड़चिड़े हो जाते हैं। बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए और उनकी नजर उतारने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से जल्द से जल्द बच्चों को बुरी नजर से बचाया जा सकता है।

02 / 05
Share

लाल मिर्च

बुरी नजर लगने पर लाल मिर्च लेकर नजर उतारी जा सकती है। लाल मिर्च लेकर घड़ी की दिशा में बच्चे के सिर से पैरों तक घुमाएं। उसे बाद उसे आग में जला देना चाहिए।

03 / 05
Share

काला धागा

बच्चे के गले में काला धागा बांधने को भी बुरी नजर से बचाया जा सकता है। शनिवार या मंगलवार के दिन बच्चे के पैर या गले में काला धारा बांध सकते हैं।

04 / 05
Share

कपूर

कपूर को जलाएं और बच्चे के सिर से पैर तक इसे घुमाएं। पहले घड़ी की उल्टी दिशा में और फिर घड़ी की सीधी दिशा में कपूर घुमाएं। ऐसा करने से बच्चे की नजर जल्द हट जाती है।

05 / 05
Share

राई नमक

बच्चे या किसी अन्य सदस्य को यदि बुरी नजर लग जाए तो आप एक मुट्ठी में राई लें और साथ में एक चम्मच नमक लेकर। सर के ऊपर सात बार घुमा दें और उसे बाहर पानी में बहा दें।