काली मिर्च से करें ये टोटके, बड़ी से बड़ी परेशानी चुटकियों में होगी दूर

वास्तु शास्त्र में बहुत सारी समस्याओं के लिए अलग- अलग तरह के टोटके बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च के द्वारा किये गए बहुत सारे टोटके बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च के द्वारा कौन से टोटके किये जाते हैं।

01 / 05
Share

काली मिर्च

आमतौर पर काली मिर्च खाने का स्वाद बढ़ाने के काम में आता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च के द्वारा कई चमत्कारिक टोटके के बारे में बताया गया है। काली मिर्च से जुड़े ज्योतिष उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं। इन उपायों को करने से नजर दोष और ग्रह दोष सारे दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि काली मिर्च के टोटके के बारे में।

02 / 05
Share

आर्थिक स्थिति

धन लाभ के लिए आप 5 दाने काली मिर्च के ले लें और इसे अपने सिर के ऊपर से सात बार वारकर चौराहे या खाली स्थान पर चार दाने को चारों दिशाओं में रखें। इस उपाय को करने से आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत हो जाएगी।

03 / 05
Share

शनि की साढ़ेसाती

शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान हैं तो आप शनिवार के दिन काली मिर्च के कुछ दाने और 11 रुपए बांधें और इसे जरूरतमंद लोगों को दान कर सकते हैं। इसको करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।

04 / 05
Share

बार-बार बाधा

किसी काम में बार-बार बाधा आ रही है तो आप इसके लिए घर से बाहर निकलते समय घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखकर उसको पैर से दबाकर बाहर जाएं। इस टोटके को करने से आपके काम में आ रही सारी बाधा दूर हो सकती है।

05 / 05
Share

नजर दोष

काली मिर्च 7 दाने को आग में जला दीजिए। ऐसा करने से आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। इसके साथ ही आपके सारे नजर दोष भी समाप्त हो जाता है।