काली मिर्च से करें ये टोटके, बड़ी से बड़ी परेशानी चुटकियों में होगी दूर
वास्तु शास्त्र में बहुत सारी समस्याओं के लिए अलग- अलग तरह के टोटके बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च के द्वारा किये गए बहुत सारे टोटके बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च के द्वारा कौन से टोटके किये जाते हैं।
काली मिर्च
आमतौर पर काली मिर्च खाने का स्वाद बढ़ाने के काम में आता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च के द्वारा कई चमत्कारिक टोटके के बारे में बताया गया है। काली मिर्च से जुड़े ज्योतिष उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं। इन उपायों को करने से नजर दोष और ग्रह दोष सारे दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि काली मिर्च के टोटके के बारे में।
आर्थिक स्थिति
धन लाभ के लिए आप 5 दाने काली मिर्च के ले लें और इसे अपने सिर के ऊपर से सात बार वारकर चौराहे या खाली स्थान पर चार दाने को चारों दिशाओं में रखें। इस उपाय को करने से आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत हो जाएगी।
शनि की साढ़ेसाती
शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान हैं तो आप शनिवार के दिन काली मिर्च के कुछ दाने और 11 रुपए बांधें और इसे जरूरतमंद लोगों को दान कर सकते हैं। इसको करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।
बार-बार बाधा
किसी काम में बार-बार बाधा आ रही है तो आप इसके लिए घर से बाहर निकलते समय घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखकर उसको पैर से दबाकर बाहर जाएं। इस टोटके को करने से आपके काम में आ रही सारी बाधा दूर हो सकती है।
नजर दोष
काली मिर्च 7 दाने को आग में जला दीजिए। ऐसा करने से आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। इसके साथ ही आपके सारे नजर दोष भी समाप्त हो जाता है।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited