अमीर लोग घर के मेन गेट पर कभी नहीं रखते ऐसा पायदान, जानिए कैसा डोरमेट रखने से चमकती है किस्मत

Doormat Vastu Tips: घर की सुख-समृद्धि बढ़ाने में मुख्य द्वार पर रखें पायदान का भी अहम रोल होता है। कहते हैं अगर पायदान वास्तु अनुसार रखा जाए तो जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती।

मेन गेट पर कैसा पायदान रखना चाहिए
01 / 07

मेन गेट पर कैसा पायदान रखना चाहिए

वास्तु अनुसार पायदान में सुख-समृद्धि छिपी होती है। अगर घर के प्रवेश द्वार पर शुभ रंग और आकार का पायदान रख दिया जाए तो इससे धन-दौलत की कभी कमी नहीं हो सकती। चलिए जानते हैं डोरमेट रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इस रंग का रखें पायदान
02 / 07

इस रंग का रखें पायदान

घर के मेन गेट पर कैसा पायदान रखना है वो आपके प्रवेश द्वार की दिशा पर निर्भर करता है। अगर पूर्व दिशा में मुख्य द्वार है तो आपको अपने घर में पायदान सफेद, पीला या क्रीम रंग का रखना चाहिए।

पश्चिम दिशा में रखें ऐसा पायदान
03 / 07

पश्चिम दिशा में रखें ऐसा पायदान

पश्चिम दिशा शनि की दिशा होती है। अगर आपका घर पश्चिम दिशा में है तो यहां नीला, सफेद और हरा रंग का पायदान रखना चाहिए।

उत्तर दिशा में रखें ऐसा पायदान
04 / 07

उत्तर दिशा में रखें ऐसा पायदान

उत्तर दिशा बुध की दिशा मानी जाती है। इस दिशा में मुख्य द्वार होने पर हरा, सफेद, पीला या क्रीम रंग का पायदान रखना चाहिए।

दक्षिण दिशा में रखें ऐसा पायदान
05 / 07

दक्षिण दिशा में रखें ऐसा पायदान

अगर आपका मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है। तो इस दिशा गुलाबी, मुंगा लाल, सफेद और हरे रंग का पायदान रखें।

इस आकार का होना चाहिए पायदान
06 / 07

इस आकार का होना चाहिए पायदान

घर में गोलाकार, अंडाकार और आयताकार पायदान रखना चाहिए। इस आकार का पायदान धन को आकर्षित करता है।

इस रंग का न रखें पायदान
07 / 07

इस रंग का न रखें पायदान

कोशिश करें कि घर के मुख्य द्वार पर काले रंग का पायदान न रखें। इस रंग का पायदान नकारात्मक ऊर्जा लाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited