अमीर लोग घर के मेन गेट पर कभी नहीं रखते ऐसा पायदान, जानिए कैसा डोरमेट रखने से चमकती है किस्मत

Doormat Vastu Tips: घर की सुख-समृद्धि बढ़ाने में मुख्य द्वार पर रखें पायदान का भी अहम रोल होता है। कहते हैं अगर पायदान वास्तु अनुसार रखा जाए तो जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती।

01 / 07
Share

मेन गेट पर कैसा पायदान रखना चाहिए

वास्तु अनुसार पायदान में सुख-समृद्धि छिपी होती है। अगर घर के प्रवेश द्वार पर शुभ रंग और आकार का पायदान रख दिया जाए तो इससे धन-दौलत की कभी कमी नहीं हो सकती। चलिए जानते हैं डोरमेट रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

02 / 07
Share

इस रंग का रखें पायदान

घर के मेन गेट पर कैसा पायदान रखना है वो आपके प्रवेश द्वार की दिशा पर निर्भर करता है। अगर पूर्व दिशा में मुख्य द्वार है तो आपको अपने घर में पायदान सफेद, पीला या क्रीम रंग का रखना चाहिए।

03 / 07
Share

पश्चिम दिशा में रखें ऐसा पायदान

पश्चिम दिशा शनि की दिशा होती है। अगर आपका घर पश्चिम दिशा में है तो यहां नीला, सफेद और हरा रंग का पायदान रखना चाहिए।

04 / 07
Share

उत्तर दिशा में रखें ऐसा पायदान

उत्तर दिशा बुध की दिशा मानी जाती है। इस दिशा में मुख्य द्वार होने पर हरा, सफेद, पीला या क्रीम रंग का पायदान रखना चाहिए।

05 / 07
Share

दक्षिण दिशा में रखें ऐसा पायदान

अगर आपका मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है। तो इस दिशा गुलाबी, मुंगा लाल, सफेद और हरे रंग का पायदान रखें।

06 / 07
Share

इस आकार का होना चाहिए पायदान

घर में गोलाकार, अंडाकार और आयताकार पायदान रखना चाहिए। इस आकार का पायदान धन को आकर्षित करता है।

07 / 07
Share

इस रंग का न रखें पायदान

कोशिश करें कि घर के मुख्य द्वार पर काले रंग का पायदान न रखें। इस रंग का पायदान नकारात्मक ऊर्जा लाता है।