गुरुवार में इन चीजों का करें दान, धन-दौलत की नहीं होगी कभी कमी

गुरुवार का दिन बेहद खास होता है। इस दिन आपको दान जरूर करना चाहिए। दान करने से आपके सभी बिगड़े काम पूरे हो जाएंगे।

पीले फलों करें का दान पीले फलों करें का दान
01 / 05
Share

पीले फलों करें का दान

गुरुवार को पीले फलों का दान करना सबसे बढ़िया है। आप किसी बुजुर्ग व्यक्ति को केला, पपीता समेत पीले फलों का दान कर सकते हैं।

केसर का करें दान केसर का करें दान
02 / 05
Share

केसर का करें दान

गुरुवार के दिन केसर का दान करते हैं तो इससे भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद आपको मिलेगा।

03 / 05
Share

हल्दी का करें दान

अगर शादी में किसी तरह की कोई अड़चन आ रही है तो गुरुवार को हल्दी का दान देने से आपकी ये समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी।

04 / 05
Share

पीले रंग के अन्न का करें दान

अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो गुरुवार के दिन पीले रंग के अन्न का दान आप कर सकते हैं।

05 / 05
Share

पान का पत्ता चढ़ाएं

घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए गुरुवार के दिन एक पान का पत्ता लेकर उसमें हल्दी की दो साबुत गांठे रखकर भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ा दें।