अमीर लोग घर के पायदान के नीचे नमक क्यों रखते हैं, क्या मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न

Doormat Vastu Tips: वास्तु शास्त्र अनुसार घर के पायदान के नीचे सफेद रंग की ये खास चीज रखने से घर से नकारात्मकता दूर रहती है। जिससे घर में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। चलिए जानते हैं ये क्या चीज है।

01 / 07
Share

पायदान के नीचे क्या रखना चाहिए

अमीर कौन नहीं बनना चाहता। इसके लिए लोग मेहनत तो करते ही हैं साथ में कुछ न कुछ उपाय भी करते रहते हैं। यहां हम आपको एक ऐसा सरल उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं पायदान के नीचे किस चीज को रखने से आप मालामाल हो सकते हैं।

02 / 07
Share

पायदान के नीचे रखें नमक या फिटकरी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पायदान के नीचे फिटकरी या नमक दोनों में से कोई एक चीज जरूर रखनी चाहिए। कहते हैं इससे घर परिवार में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।

03 / 07
Share

ये उपाय बना देगा धनवान

नमक या फिटकरी को बारीक करके एक पोटली में बांधकर उसे पायदान के नीचे रख दें। इससे आपके घर में कभी भी नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करेंगी।

04 / 07
Share

परिवार में बनी रहेगी सुख-शांति

घर में शांति चाहते हैं तो काले कपड़े में थोड़ा सा कपूर बांधकर मुख्य द्वार के पायदान के नीचे रख दें। इससे परिवार के लोगों में सद्भाभाव की भावना उत्पन्न होगी।

05 / 07
Share

कर्ज से मिलेगा छुटकारा

कहते हैं पायदान के नीचे नमक या फिटकरी रखने से व्यक्ति पर से कर्ज खत्म हो जाता है।

06 / 07
Share

इस उपाय से बढ़ेगी धन-दौलत

धन लाभ के लिए एक कागज पर पिसी हुई फिटकरी बांधकर घर के पायदान के नीचे रख दें। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा।

07 / 07
Share

ये उपाय आपको रखेगा स्वस्थ

पायदान के नीचे नमक रखन से कीड़े-मकौड़े भी घर में नहीं आते। जिससे लोग स्वस्थ रहते हैं।