अमीर लोग घर के पायदान के नीचे नमक क्यों रखते हैं, क्या मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न
Doormat Vastu Tips: वास्तु शास्त्र अनुसार घर के पायदान के नीचे सफेद रंग की ये खास चीज रखने से घर से नकारात्मकता दूर रहती है। जिससे घर में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। चलिए जानते हैं ये क्या चीज है।
पायदान के नीचे क्या रखना चाहिए
अमीर कौन नहीं बनना चाहता। इसके लिए लोग मेहनत तो करते ही हैं साथ में कुछ न कुछ उपाय भी करते रहते हैं। यहां हम आपको एक ऐसा सरल उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं पायदान के नीचे किस चीज को रखने से आप मालामाल हो सकते हैं।
पायदान के नीचे रखें नमक या फिटकरी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पायदान के नीचे फिटकरी या नमक दोनों में से कोई एक चीज जरूर रखनी चाहिए। कहते हैं इससे घर परिवार में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।
ये उपाय बना देगा धनवान
नमक या फिटकरी को बारीक करके एक पोटली में बांधकर उसे पायदान के नीचे रख दें। इससे आपके घर में कभी भी नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करेंगी।
परिवार में बनी रहेगी सुख-शांति
घर में शांति चाहते हैं तो काले कपड़े में थोड़ा सा कपूर बांधकर मुख्य द्वार के पायदान के नीचे रख दें। इससे परिवार के लोगों में सद्भाभाव की भावना उत्पन्न होगी।
कर्ज से मिलेगा छुटकारा
कहते हैं पायदान के नीचे नमक या फिटकरी रखने से व्यक्ति पर से कर्ज खत्म हो जाता है।
इस उपाय से बढ़ेगी धन-दौलत
धन लाभ के लिए एक कागज पर पिसी हुई फिटकरी बांधकर घर के पायदान के नीचे रख दें। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा।
ये उपाय आपको रखेगा स्वस्थ
पायदान के नीचे नमक रखन से कीड़े-मकौड़े भी घर में नहीं आते। जिससे लोग स्वस्थ रहते हैं।
'क्या खत्म होने वाली है दुनिया', साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की इन 3 भविष्यवाणियों से डर रहे लोग
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited