नवरात्रि में किचन में रखी इस छोटी सी चीज से करें खास टोटके, हर कष्ट से मिलेगा छुटकारा

नवरात्रि के समय में मां दुर्गा की पूजा- अर्चना की जाती है। इस समय में कई प्रकार के टोटके किये जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बहुत से ऐसे टोटके बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि के समय में कौन से टोटके करने चाहिए।

01 / 06
Share

Add a heading

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा का विधान है। इस समय में पूरे नौ दिन तक देवी की उपासना की जाती है। इस दौरान देवी को प्रसन्न करने के लिए बहुत सारे उपाय किये जाते हैं। किचन में प्रयोग होने वाली छोटी सी चीज से हम बहुत सारे टोटके कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं नवरात्रि में किन टोटकों के द्वारा घर में सुख, समृद्धि ला सकते हैं।और पढ़ें

02 / 06
Share

लौंग टोटका

नवरात्रि के दौरान अष्टमी या नवमी तिथि पर हवन के समय लौंग आहुति जरूर दें। ऐसा करने से पारिवारिक कलश दूर होता है और सदस्यों के बीच आपसी रिश्तों में मिठास बनने लग जाती है।और पढ़ें

03 / 06
Share

राहु केतु

राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से परेशान हैं तो लौंग के टोटके आपके काम आ सकते हैं। नवरात्रि के समय में आप लौंग का दान कर सकते हैं। इसके साथ ही पूजा में भी चढ़ा सकते हैं।और पढ़ें

04 / 06
Share

कलह दूर करने के लिए

घर में होने वाले कलेश से परेशान रहते हैं तो एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा बांधकर इसे घर के किसी कोने में टांग दें। ऐसा करने से घर से सारी परेशानी दूर हो जाएगी और शांति बनेगी।और पढ़ें

05 / 06
Share

लौंग दीपक

एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी में रखने से भी लाभ मिलता है। इसके साथ ही आपके धन में भी वृद्धि होती है।और पढ़ें

06 / 06
Share

किस्मत चमकाने के लिए

नवरात्रि के दौरान 7 लौंग लाल कपड़े में लपेटकर घर की पूर्व दिशा में टांग दें और दशमी तिथि पर उस लौंग की पोटली को पवित्र जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपकी बंद किस्मत का दरवाजा खुल जाएगा।और पढ़ें