Famous Hanuman Mandir: हनुमान जयंती के दिन करें दिल्ली के इस हनुमान मंदिर के दर्शन, जानिए खासियत

Famous Hanuman Mandir: हनुमान जयंती के दिन लोग हनुमान जी के मंदिरों में जाकर उनकी विधिपूर्वक पूजा- अर्चना करते हैं। दिल्ली में हनुमान जी के बहुता सारे मंदिर हैं, लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं दिल्ली के सबसे प्राचीन हनुमान मंदिर के बारे में। आइए यहां जानते हैं इस मंदिर की खासियत के बारे में।

01 / 06
Share

​Famous Hanuman Mandir: दिल्ली का सबसे प्राचनी हनुमान मंदिर दिल्ली के कनॉट प्लेस के बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर स्थित है। इस मंदिर में हर मंगलवार भक्तों का तांता लगा रहता है। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भी इस मंदिर में लाख की भीड़ दर्शन के लिए आती है। ये मंदिर कई मायनों में बहुत ही खास है। ऐसे में आइए जानते हैं इस मंदिर की खासियत के बारे में।

02 / 06
Share

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ​

बजरंग बली के इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी शामिल किया गया है, क्योंकि इस मंदिर में बिना रुके 24 घंटे मंत्रों का उच्चारण होता रहता है।

03 / 06
Share

​पांडवों ने की थी स्थापना​

इस प्राचीन मंदिर की स्थापना पांडवों ने की थी। पांडवों ने दिल्ली में पांच मंदिरों की स्थापना की थी उसमें से यह बजरंगबली का मंदिर एक है।

04 / 06
Share

​ देश-विदेश में भी प्रसिद्ध है​

यह मंदिर केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी प्रसिद्ध है। इस मंदिर के दर्शन करने देश- विदेश से लोग आते हैं। इसके साथ ही यहां पर महान- महान हस्तियां भी दर्शन के लिए आती हैं।

05 / 06
Share

​कनॉट प्लेस मेट्रो स्टेशन​

इस मंदिर में पहुंचने के लिए भक्त सड़क मार्ग का भी प्रयोग कर सकते हैं। यहां पर जानें के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन कनॉट प्लेस है।

06 / 06
Share

​स्वयंभू हनुमान​

इस मंदिर को लेकर यह तक माना जाता है कि इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी स्वयंभू हैं, मतलब वह खुद ही प्रकट हुए हैं।