Feng Shui Plants For Money: नए साल में घर ले आएं ये 7 चमत्कारी पौधे, पैसों की नहीं होगी कमी

Feng Shui Plants For Money: 'फेंगशुई' चीनी वास्तुकला की एक प्राचीन पद्धति है जिसके जरिए आप अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं। यहां आप जानेंगे 2025 में किन पौधों को घर में लगाने से आपके जीवन में धन-समृद्धि की कोई कमी नहीं होगी।

01 / 08
Share

फेंगशुई अनुसार लकी पौधे

Feng Shui Plants For Money: फेंगशुई में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में रखने से आपकी किस्मत चमक उठेगी। ये पौधे धन-धान्य में वृद्धि करने के साथ-साथ जीवन में खुशियां लाने का भी काम करते हैं। नए साल पर आप इन पौधों को अपने घर में लगा सकते हैं।

02 / 08
Share

मनी प्लांट

जैसा कि इस पौधे के नाम से ही पता चलता है कि ये धन का पौधा होता है, इसलिए इसे घर में लगाने से कभी ही धन की कभी कमी नहीं होती।

03 / 08
Share

एलोवेरा प्लांट

फेंगशुई के अनुसार इस पौधे को घर में लगाने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है। ये पौधा सकारात्मकता और सौभाग्य लाता है। इस पौधे को पूर्व या उत्तर दिशा में लगा सकते हैं।

04 / 08
Share

लकी बम्बू प्लांट

लकी बम्बू प्लांट फेंगशुई के सबसे लकी पौधों में से एक माना जाता है। इसे घर में लगाने से समृद्धि आती है।

05 / 08
Share

स्नेक प्लांट

फेंगशुई विशेषज्ञों के अनुसार इस प्लांट को दरवाजे के पास रखना सबसे अच्छा माना जाता है।

06 / 08
Share

जेड प्लांट

फेंगशुई के अनुसार जेड प्लांट कई तरह से घर के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसे धन का पौधा भी कहा जाता है। यदि आप इसके भाग्य को मजबूत करना चाहते हैं तो घर में दक्षिण-पश्चिम दिशा में इसे रख सकते हैं।

07 / 08
Share

पीस लिली

पीस लिली पौधा सौभाग्य लाने का काम करता है। इसकी सुगंधित पत्तियां धन को आकर्षित करती हैं। इसे किसी भी स्थान पर सजाते हुए रखें। इससे आपके घर में सदैव समृद्धि बनी रहेगी।

08 / 08
Share

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है। यदि आप फेंगशुई की मानें तो ये पौधा आपके घर में समृद्धि ला सकता है। इसे घर की उत्तर दिशा में लगाना शुभ होता है।