घर के बाथरूम में कभी न करें ये गलती, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
Feng Shui Tips For Bathroom: फेंगशुई शास्त्र की मानें तो बाथरूम में कुछ खास नियमों का पालन करके आप घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं बाथरूम से जुड़े फेंगशुई टिप्स।
फेंगशुई अनुसार ऐसा होना चाहिए घर का बाथरूम
अगर आपके घर का माहौल काफी नकारात्मक रहता है और परिवार के लोगों में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है तो इसका काराण आपके घर का बाथरूम भी हो सकता है। फेंगशुई अनुसार बाथरूम का खराब वास्तु घर में नेगेटिविटी उत्पन्न करता है। चलिए जानते हैं बाथरूम का वास्तु दोष दूर करने के लिए क्या करना चाहिए।
यहां ना बनवाएं बाथरूम
फेंगशुई के अनुसार घर के मेनगेट के ठीक सामने बाथरूम बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। कहते हैं इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा सीढ़ियों के नीचे भी बाथरूम नहीं होना चाहिए। इससे वास्तु दोष लगता है।
साफ-सफाई का रखें ध्यान
बाथरूम में साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही बाथरूम में खूब ढेर सारा सामान नहीं होना चाहिए।
खाली बाल्टी न रखें
घर के बाथरूम में खाली बाल्टी भी नहीं रखनी चाहिए। कहते हैं इससे किसी कार्य में सफलता नहीं मिलती।
बाथरूम में करें ये उपाय
बाथरूम में एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक भरकर रख दें। कहते हैं इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है।
पानी की न करें बर्बादी
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बाथरूम में किसी भी नल से पानी न टपक रहा हो। कहते हैं इससे कर्ज बढ़ता है।
बाथरूम के दरवाजे रखें बंद
बाथरूम के दरवाजे हमेशा बंद रखने चाहिए। जिस घर में बाथरूम के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं वहां के लोग हमेशा बीमार रहते हैं।
T20 में कछुए की चाल से 11 हजार रन बनाने वाले प्लेयर
Jan 20, 2025
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited