घर के बाथरूम में कभी न करें ये गलती, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

​Feng Shui Tips For Bathroom: फेंगशुई शास्त्र की मानें तो बाथरूम में कुछ खास नियमों का पालन करके आप घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं बाथरूम से जुड़े फेंगशुई टिप्स।

01 / 07
Share

फेंगशुई अनुसार ऐसा होना चाहिए घर का बाथरूम

अगर आपके घर का माहौल काफी नकारात्मक रहता है और परिवार के लोगों में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है तो इसका काराण आपके घर का बाथरूम भी हो सकता है। फेंगशुई अनुसार बाथरूम का खराब वास्तु घर में नेगेटिविटी उत्पन्न करता है। चलिए जानते हैं बाथरूम का वास्तु दोष दूर करने के लिए क्या करना चाहिए।

02 / 07
Share

यहां ना बनवाएं बाथरूम

फेंगशुई के अनुसार घर के मेनगेट के ठीक सामने बाथरूम बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। कहते हैं इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा सीढ़ियों के नीचे भी बाथरूम नहीं होना चाहिए। इससे वास्तु दोष लगता है।

03 / 07
Share

साफ-सफाई का रखें ध्यान

बाथरूम में साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही बाथरूम में खूब ढेर सारा सामान नहीं होना चाहिए।

04 / 07
Share

खाली बाल्टी न रखें

घर के बाथरूम में खाली बाल्टी भी नहीं रखनी चाहिए। कहते हैं इससे किसी कार्य में सफलता नहीं मिलती।

05 / 07
Share

बाथरूम में करें ये उपाय

बाथरूम में एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक भरकर रख दें। कहते हैं इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है।

06 / 07
Share

पानी की न करें बर्बादी

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बाथरूम में किसी भी नल से पानी न टपक रहा हो। कहते हैं इससे कर्ज बढ़ता है।

07 / 07
Share

बाथरूम के दरवाजे रखें बंद

बाथरूम के दरवाजे हमेशा बंद रखने चाहिए। जिस घर में बाथरूम के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं वहां के लोग हमेशा बीमार रहते हैं।