Fitkari ke Upay: फिटकरी के उपाय टोटके - इनमें से कोई एक आजमाएं, एकदम से पलट जाएगी किस्मत

Fitkari ke Upay Totke in Hindi: फिटकरी को सेहत के लिए तो अच्छा माना ही जाता है, इसी के साथ इसकी एस्ट्रो रेमेडीज भी कारगर मानी गई हैं। फिटकरी को लेकर मान्यता है कि इसके उपाय करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती और किस्मत चमत्कारी तरीके से बदलती है। यहां देखें फिटकरी के उपाय टोटके जिनको आम धारणा में कारगर माना जाता है।

01 / 05
Share

बिजनेस अच्छा न चल रहा हो तो फिटकरी को काले कपड़े में बांध कर मेन गेट पर टांग दें।

02 / 05
Share

समस्याओं को दूर करने के लिए थोड़ी सी फिटकरी को नहाने के पानी में मिला लें। इससे आर्थिक लाभ भी होता है।

03 / 05
Share

माना जाता है कि रात को सोने से पहले फिटकरी से दांत साफ करने से धन प्राप्ति होती है।

04 / 05
Share

फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को बाथरूम में रख दें। ऐसा करने से नेगेटिविटी दूर होती है और रुका हुआ धन मिलता है।

05 / 05
Share

परिवार में लड़ाई झगड़ा होता हो तो काले कपड़े में फिटकरी बांधकर बिस्तर के नीचे रख दें।