Ganesh Chaturthi 2024: इस दिशा में करें बप्पा की मूर्ति की स्थापना,बरसेगी असीम कृपा

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी के दिन हर घर में बप्पा की मूर्ति की स्थापना की जाती है, लेकिन बप्पा की मूर्ति स्थापित करने से पहले हमें वास्तु के अनुसार सही दिशा का चयन करना चाहिए। आइए जानें वास्तु शास्त्र के अनुसार बप्पा की मूर्ति किस दिशा में रखें।

01 / 06
Share

Ganesh Chaturthi 2024: वास्तु के अनुसार हर चीज को रखने की एक सही और उचित दिशा बताई है। इसमें बप्पा को रखने की भी सही दिशा में रखने के बारे में बताया गया है। गणेश चतुर्थी के दिन हर कोई बप्पा की मूर्ति स्थापित करें। आइए जानते हैं बप्पा की मूर्ति किस दिशा में रखनी चाहिए।

02 / 06
Share

​वास्तु शास्त्र​

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, गणेश जी की मूर्ति को बेडरूम, गैरेज या कपड़े धोने वाली जगह पर स्थापित नहीं करना चाहिए।

03 / 06
Share

​ गणपति की मूर्ति​

वास्तु शास्त्रों के अनुसार, पश्चिम, उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में गणपति की मूर्ति रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।

04 / 06
Share

​बेसन या बूंदी का भोग​

भगवान् गणेश की पूजा में प्रसाद के रूप में बेसन या बूंदी के लड्डू अर्पण करें।

05 / 06
Share

​गणेश जी का मुंह​

गणेश जी का मुंह उत्तर दिशा में होना चाहिए। इसके पीछे मान्यता है कि भगवान शिव इसी दिशा में रहते हैं।

06 / 06
Share

​गणेश की मूर्ति ​

गणेश की मूर्ति का मुंह दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में गणपति जी की मूर्ति स्थापित करना अशुभ होता है।