Vastu Tips for Home Mandir: आखिर कितनी होनी चाहिए घर के मंद‍िर में रखी मूर्तियों की ऊंचाई, कैसे रखें वास्‍तु के अनुसार

हम सभी अपने घर में भगवान की तरह-तरह की मूर्तियां रखते हैं। ल‍ेक‍िन क्या आपको ये बात पता है कि देवी-देवताओं की मूर्ति‍यों की आखि‍र क‍ितनी ऊंचाई होनी चाह‍िए ? वास्‍तु शास्‍त्र में इन बातों का वर्णन म‍िलता है क‍ि मर्ति‍यां क‍ितनी ऊंचाई पर होनी चाहिए - आइए आपको बताते हैं।

मूर्तियों की ऊंचाई की विशेषता
01 / 06

मूर्त‍ियों की ऊंचाई की व‍िशेषता

हमारे आसन और भगवान पर पड़नें वाली मर्त‍ि‍यों पर हमारी नजर इसी बात से संभव है क‍ि उनकी मूर्त‍ियों की ऊंचाई क‍ितनी हैं। वास्‍तु के अनुसार ये बेहद जरूरी होता है कि हर मूर्ति की ऊंचाई हमें पता हो।

छोटी मूर्तियों की ऊंचाई
02 / 06

छोटी मूर्त‍ियों की ऊंचाई

यदि आपके घर का मंदिर छोटा है तो 3 से 6 इंच की मूर्तियों को स्थापित करिए जिससे की वो ज्यादा न घेरे। छोटी मूर्त‍ियां कम जगह में भी उतना ही सकारात्‍मक ऊर्जाओं का प्रवाह रहता है। ऐसे में आप छोटे साइज की मूर्त‍ियां घर के मंदि‍र में रख सकते हैं।

मध्यम साइज की मूर्तियां
03 / 06

मध्‍यम साइज की मूर्त‍ियां

घर के बड़े मंदिर के लिए आप 12 से 18 इंच की मूर्तियां रख सकते हैं। मीडियम साइज की मूर्तियां सुंदर के साथ-साथ आकर्षक भी लगती हैं।

बड़ी मूर्तियां
04 / 06

बड़ी मूर्तियां

यदि आपके घर का मंदिर बड़ा है तो 24 इंच से बड़ी मूर्तियां बिलकुल भी न रखें। वास्तु के अनुसार यदि बड़ी मूर्तियां रखना चाहते हैं तो उन्हें मदिर में नहीं बल्कि घर में शो पीस के तौर पर रखा जा सकता है।

शिवलिंग का आकार
05 / 06

शिवलिंग का आकार

कुछ लोग घर के मंदिर में शिवलिंग भी रखते हैं। ऐसे में आप शिवलिंग का आकार अंगूठे के बराबर का रखें। बड़े शिवलिंग को घर में रखने से बचें और छोटे शिवलिंग की विधि-पूर्वक पूजा प्रतिदिन किया करें।

मूर्ति रखने अन्य नियम
06 / 06

मूर्ति रखने अन्य नियम

घर के मंदिर में मूर्तियों को हमेशा उत्तर-पूर्व की दिशा में रखें। मूर्तियों को रोज साफ करें और तिलक-अर्चन करें। ध्यान रखिये कि मूर्तियां खंडित न हो वरना इससे वास्तु दोष लगता हैं। मूर्तियां हमेशा बैठी हुई और स्थिर मुद्रा में होनी चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited