Vastu Tips for Home Mandir: आखिर कितनी होनी चाहिए घर के मंद‍िर में रखी मूर्तियों की ऊंचाई, कैसे रखें वास्‍तु के अनुसार

हम सभी अपने घर में भगवान की तरह-तरह की मूर्तियां रखते हैं। ल‍ेक‍िन क्या आपको ये बात पता है कि देवी-देवताओं की मूर्ति‍यों की आखि‍र क‍ितनी ऊंचाई होनी चाह‍िए ? वास्‍तु शास्‍त्र में इन बातों का वर्णन म‍िलता है क‍ि मर्ति‍यां क‍ितनी ऊंचाई पर होनी चाहिए - आइए आपको बताते हैं।

01 / 06
Share

मूर्त‍ियों की ऊंचाई की व‍िशेषता

हमारे आसन और भगवान पर पड़नें वाली मर्त‍ि‍यों पर हमारी नजर इसी बात से संभव है क‍ि उनकी मूर्त‍ियों की ऊंचाई क‍ितनी हैं। वास्‍तु के अनुसार ये बेहद जरूरी होता है कि हर मूर्ति की ऊंचाई हमें पता हो।

02 / 06
Share

छोटी मूर्त‍ियों की ऊंचाई

यदि आपके घर का मंदिर छोटा है तो 3 से 6 इंच की मूर्तियों को स्थापित करिए जिससे की वो ज्यादा न घेरे। छोटी मूर्त‍ियां कम जगह में भी उतना ही सकारात्‍मक ऊर्जाओं का प्रवाह रहता है। ऐसे में आप छोटे साइज की मूर्त‍ियां घर के मंदि‍र में रख सकते हैं।

03 / 06
Share

मध्‍यम साइज की मूर्त‍ियां

घर के बड़े मंदिर के लिए आप 12 से 18 इंच की मूर्तियां रख सकते हैं। मीडियम साइज की मूर्तियां सुंदर के साथ-साथ आकर्षक भी लगती हैं।

04 / 06
Share

बड़ी मूर्तियां

यदि आपके घर का मंदिर बड़ा है तो 24 इंच से बड़ी मूर्तियां बिलकुल भी न रखें। वास्तु के अनुसार यदि बड़ी मूर्तियां रखना चाहते हैं तो उन्हें मदिर में नहीं बल्कि घर में शो पीस के तौर पर रखा जा सकता है।

05 / 06
Share

शिवलिंग का आकार

कुछ लोग घर के मंदिर में शिवलिंग भी रखते हैं। ऐसे में आप शिवलिंग का आकार अंगूठे के बराबर का रखें। बड़े शिवलिंग को घर में रखने से बचें और छोटे शिवलिंग की विधि-पूर्वक पूजा प्रतिदिन किया करें।

06 / 06
Share

मूर्ति रखने अन्य नियम

घर के मंदिर में मूर्तियों को हमेशा उत्तर-पूर्व की दिशा में रखें। मूर्तियों को रोज साफ करें और तिलक-अर्चन करें। ध्यान रखिये कि मूर्तियां खंडित न हो वरना इससे वास्तु दोष लगता हैं। मूर्तियां हमेशा बैठी हुई और स्थिर मुद्रा में होनी चाहिए।