इस तारीख की जन्मी लड़कियां होती है बहुत जिद्दी, अपने सामने नहीं सुनती किसी की

अंक शास्त्र में मूलांक के बारे में बताया गया है। मूलांक से व्यक्ति का स्वभाव और व्यवहार पता लगाया जा सकता है। अंक शास्त्र में कुछ ऐसे मूलांक के बारे में बताया गया है। जिस मूलांक की लड़कियां बहुत ही जिद्दी स्वाभाव की होती हैं। आइए जानते हैं इस मूलांक के बारे में।

अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक व्यक्ति के जन्म तिथि के आधार पर निकाला जाता है। मूलांक का शास्त्रों में बहुत ही खास महत्व है। अंक शास्त्र के अंतर्गत कुछ ऐसे मूलांक की बात की गई है। जिनकी लड़कियां बहुत भाग्यशाली और जिद्दी स्वभाव की मानी जाती है। आइए जानें इस मूलांक के बारे में।
01 / 06

अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक व्यक्ति के जन्म तिथि के आधार पर निकाला जाता है। मूलांक का शास्त्रों में बहुत ही खास महत्व है। अंक शास्त्र के अंतर्गत कुछ ऐसे मूलांक की बात की गई है। जिनकी लड़कियां बहुत भाग्यशाली और जिद्दी स्वभाव की मानी जाती है। आइए जानें इस मूलांक के बारे में।

जन्म तारीख
02 / 06

​जन्म तारीख ​

हर व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर ही उसका मूलांक निर्धारित किया जाता है। मूलांक के द्वारा बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है।

अंक ज्योतिष
03 / 06

​अंक ज्योतिष​

अंक ज्योतिष के अनुसार 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मीं लड़कियां काफी भाग्यशाली मानी जाती हैं।

 जिद्दी स्वभाव
04 / 06

​ जिद्दी स्वभाव​

इन लड़कियों का स्वभाव बहुत ही जिद्दी होता है। ये अपने जिद्द से हर किसी के अपनी बात को मनवा लेती हैं।

मूलांक 3
05 / 06

मूलांक 3

अंक ज्योतिष का मानना है कि इस मकी लड़कियां जो जिस भी कार्य को करने की ठान लेती हैं। उसका काम को पूरा करके ही दम लेती हैं।

सोशल लाइफ
06 / 06

​सोशल लाइफ​

मूलांक 3 वाली लड़कियां की सोशल लाइफ भी अच्छी होता है। ये अपना ज्यादा से ज्यादा समय समाज कल्याण में लगाती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited