वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशबरी, 5 मंजिला 'दुर्गा भवन' तैयार, भक्त रूक सकेंगे नि:शुल्क, देखें ये तस्वीरें

नवरात्रि (Navrati 2023) आने वाली है उससे पहले वैष्णो माता के दरबार (Mata Vaishno Devi) से देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी भरी खबर सामने आई है, वहां पर 5 मंजिला 'दुर्गा भवन' (Durga Bhavan) तैयार हो गया है, जहां पर श्रद्धालु नि:शुल्क ठहर सकेंगे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी मंदिर में दुर्गा भवन का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा कि दुर्गा भवन का पुनर्निर्माण आने वाले दिनों यानी विशेष रूप से नवरात्रि से भक्तों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा प्रतिदिन 3000 लोग सुविधापूर्वक यहां पर रुक सकते हैं

5 मंजिला दुर्गा भवन का उद्घाटन
01 / 09

​5 मंजिला दुर्गा भवन का उद्घाटन​

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने चैत्र नवरात्रि 2023 से पहले कटरा में श्री माता वैष्णो देवी भवन में 5 मंजिला दुर्गा भवन का उद्घाटन किया

2500 तीर्थयात्री निशुल्क ठहरेंगे
02 / 09

2500 तीर्थयात्री नि:शुल्क ठहरेंगे​

27 करोड़ रुपये की लागत से 19 महीने के रिकॉर्ड समय में निर्मित दुर्गा भवन में प्रतिदिन 2500 तीर्थयात्री नि:शुल्क ठहरेंगे

वाशरूम लॉकर कंबल स्टोर भोजनालय सभी कुछ है यहां
03 / 09

​वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय सभी कुछ है यहां​

5 मंजिला भवन 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है, वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है और प्रत्येक फ्लोर पर विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल वाशरूम का निर्माण किया गया है

दुर्गा भवन में चार लिफ्ट भी हैं
04 / 09

​दुर्गा भवन में चार लिफ्ट भी हैं​

इसके अलावा, भीड़ नियंत्रण प्रबंधन के मामले में इसकी क्षमता 2000 यात्रियों की है वहीं भवन में चार लिफ्ट भी हैं

18 महीने में बन के तैयार हुआ है दुर्गा भवन
05 / 09

​18 महीने में बन के तैयार हुआ है दुर्गा भवन​

ये भवन 18 महीने में बन के तैयार हुआ है, उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने कहा कि ये आवश्यक है कि यहां पर सुविधाएं निरंतर बढ़ें भक्तों की इच्छा पूरा करना हमारा नैतिक दायित्व है और इसकी पूरी कोशिश की जा रही है

दुर्गा भवन का निर्माण यात्रियों के लिए एक बड़ा वरदान
06 / 09

​दुर्गा भवन का निर्माण यात्रियों के लिए एक बड़ा वरदान​

अधिकारियों ने कहा, 'दुर्गा भवन का निर्माण यात्रियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा' दुर्गा भवन के प्रत्येक तल पर विशेष रूप से विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए विशेष स्नानागार का निर्माण भी किया गया है।

श्री माता वैष्णो देवी भवन में क्षमता को किया लगभग दोगुना
07 / 09

श्री माता वैष्णो देवी भवन में क्षमता को किया लगभग दोगुना

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ट्विटर पर पोस्ट किया- '2500 से अधिक तीर्थयात्रियों के लिए नि: शुल्क शयनगृह, श्री माता वैष्णो देवी भवन में क्षमता को लगभग दोगुना कर दिया है'

सुचारू दर्शन और सुरक्षा सहित व्यवस्थाओं की भी समीक्षा
08 / 09

​सुचारू दर्शन और सुरक्षा सहित व्यवस्थाओं की भी समीक्षा​

वहीं उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी चैत्र नवरात्रों के लिए तीर्थयात्रियों के लिए सुचारू दर्शन और सुरक्षा सहित व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे

दुर्गा भवन से श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत
09 / 09

​दुर्गा भवन से श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत​

मां वैष्णों के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को इस दुर्गा भवन के बनने से बहुत सहूलियतें होंगी और वो यहां विश्राम करके मां वैष्णों के दर्शन बड़े आराम से कर पायेंगे

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited