Hanuman Jayanti 2023: सपने में भगवान हनुमान का दिखना किस बात का है संकेत, जानिए
Hanuman Jayanti 2023: स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही संकेत दे देते हैं। हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है। भगवान हनुमान के सपनों की बात करें तो किसी भी देवी-देवता का सपने में दिखना शुभ माना जाता है। सपने में बजरंगबली का दिखना इस बात का संकेत है कि आपके कष्ट जल्द ही दूर होने वाले हैं। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर जानिए क्या हनुमान जी से जुड़े सपनों के बारे में।
सपने में हनुमान जी की प्रतिमा दिखना
सपने में भगवान हनुमान जी की मूर्ति देखना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा सपना देखने का मतलब है कि आपको किसी कार्य में जल्द ही सफलता मिलने वाली है।
सपने में पंचमुखी हनुमान जी दिखना
ऐसा सपने इस बात का संकेत देता है कि आपके सारे मनोरथ पूर्ण होने वाले हैं।
सपने में हनुमान जी का रौद्र रूप देखना
अगर सपने में भगवान हनुमान क्रोधित होते दिखाई दें तो इसका मतलब है कि आपसे कोई भूल हुई है। जिसे आपको सुधार लेना चाहिए।
सपने में हनुमान जी का बाल रूप देखना
सपने में हनुमान जी का बाल रूप देखने का मतलब है कि आपको नौकरी में कोई बड़ा पद मिलने वाला है। ये सपना कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलने का भी संकेत देता है।
सपने में हनुमान जी की पूजा करते देखना
अगर आप सपने में श्रीराम भक्त हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपको किसी काम में बड़ी सफलता मिलने वाली है।
रोजाना 3000 पुश-अप्स करने वाले आखिर कौन है राजा यादव (Bihar ka Tarzan), लाखों छात्रों के लिए बन गए प्रेरणा
इस IPS अधिकारी ने ठुकराए 16 सरकारी नौकरियों के प्रस्ताव, फिर ऐसे पास की UPSC
किसान ने बना डाली लकी कार की समाधि, 1,500 लोग अंतिम यात्रा में आए
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के जेठालाल का ऑफर ठुकरा कर पछताते हैं ये सितारे, अब काम की तलाश में कुछ भटके रहे दरबदर
ढलती उम्र में भी चाँद सी खूबसूरत हैं TV की ये हसीनाएं, इनके नैन-नक्श के आगे ऐश्वर्या राय भी लगती हैं फीकी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited