बजरंगबली को हनुमान जयंती पर राशि के अनुसार लगाएं भोग, फिर हर इच्छा होगी पूरी

संकट मोचन वीर हनुमानजी की जयंती पर राशि के मुताबिक ही उन्हें भोग लगाना चाहिए। दरअसल ऐसा करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी इच्छा पूर्ण करते हैं।

01 / 12
Share

​मोतीचूर के लड्डू- मकर राशि

मकर राशि के जातकों को मोतीचूर के लड्डू हनुमानजी को अर्पित करना चाहिए।

02 / 12
Share

​ जलेबी का भोग- सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को संकट मोचन हनुमानजी को जलेबी का भोग लगाना चाहिए।

03 / 12
Share

​लौंग चढ़ाना चाहिए- मीन राशि

मीन राशि के जातकों को हनुमानजी को लौंग चढ़ाना चाहिए।

04 / 12
Share

​तुलसी का पत्ता- मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को हनुमानजी को तुलसी का पत्ता अर्पित करना चाहिए।

05 / 12
Share

बूंदी के लड्डू का भोग- तुला राशि

तुला राशि के जातकों को बजरंगबली को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए।

06 / 12
Share

​गाय के घी में बने बेसन के लड्डू- वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को गाय के घी में बने बेसन के लड्डू का भोग हनुमानजी को लगाना चाहिए।

07 / 12
Share

​गाय के घी में बेसन का हलवा- कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को गाय के घी में बेसन का हलवा बनाएं और पूजा के समय बजरंगबली को भोग लगाएं।

08 / 12
Share

​सिंदूर का चोला- कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को सिंदूर का चोला हनुमानजी को अर्पित करने के साथ ही लड्डू का भोग लगाना चाहिए।

09 / 12
Share

​बंदूी के लड्डू और तुलसी के पत्ते का भोग- धनु राशि

धनु राशि के जातकों को बंदूी के लड्डू और तुलसी के पत्ते का भोग बजरंगबली को लगाना चाहिए।

10 / 12
Share

​चांदी का अर्क- कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को हनुमानजी को चांदी का अर्क चढ़ाना चाहिए।

11 / 12
Share

​बेसन के लड्डू का भोग- मेष राशि

मेष राशि के जातकों को बेसन के लड्डू का हनुमानजी को भोग लगाना चाहिए।

12 / 12
Share

​तुलसी बीज का भोग- वृष राशि

वृष राशि के जातकों को बजरंगबली हनुमानजी को तुलसी बीज का भोग लगाना चाहिए।