Hanuman Ji की तस्वीर घर में कहां रखें, कैसी होनी चाहिए बजरंग बली की फोटो - जानें यहां

Hanuman Ji Ki Photo: हनुमान जी की पूजा संकट हरने वाली मानी जाती है और पूजा के लिए घर में बजरंग बली की फोटो स्थापित की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी की फोटो घर में लगाने के कुछ नियम भी हैं। जानें ये रूल्स ताकि पवन पुत्र की पूजा में न हो कोई भूल।

01 / 05
Share

देवी-देवताओं की कृपा पाने के लिए घर में उत्तरामुखी हनुमान जी की फोटो लगाएं।

02 / 05
Share

हनुमान जी की फोटो दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगानी चाहिए।

03 / 05
Share

पंचमुखी हनुमानजी का चित्र दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर लगाएं। इससे धन लाभ और तरक्की होती है।

04 / 05
Share

नौकरी और प्रमोशन के लिए सफेद हनुमान जी की फोटो लगाएं। इस तस्वीर में उनके बाल सफेद नजर आते हैं।

05 / 05
Share

शांति और ध्यान के लिए हनुमान जी की वो मूर्ती या तस्वीर लें जिसमें उनकी आंखें बंद हों।