Hanuman Temple: इस हनुमान मंदिर में दर्शन करने से नहीं लगती है नजर, अमिताभ बच्चन भी रखते हैं गहरी आस्था

Hanuman Temple: आज यानी 06 अप्रैल 2023, गुरुवार को हनुमान जयंती का पावन पर्व है। हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा जाता है। मान्यता है कि विधि विधान से हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं होती हैं तथा जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण होता है। ऐसे में यहां हम आपको उज्जैन महाकाल की नगरी में बजरंगबली के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हनुमान जी के दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मुरीदें पूरी होती हैं।

महाकाल की नगरी उज्जैन
01 / 10

महाकाल की नगरी उज्जैन

महाकाल की नगरी उज्जैन अतिसिद्ध व चमत्कारी नगरी के नाम से विश्व विख्यात है। यहां ढ़ाबा रोड पर स्थित हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर स्थित है, जिसके भक्त आम नागरिक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सितारे भी हैं।

इस नाम से प्रसिद्ध
02 / 10

इस नाम से प्रसिद्ध

बजरंगबली का यह मंदिर गेबी हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध है।

बॉलीवुड के महानायक भी हैं भक्त
03 / 10

बॉलीवुड के महानायक भी हैं भक्त

बॉलीवड के महानायक अमिताभ बच्चन हर साल हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर गेबी हनुमान जी की तस्वीर साझा कर अपनी आस्था व्यक्त करते हैं।

प्रतिमा दिव्य और चमत्कारी
04 / 10

प्रतिमा दिव्य और चमत्कारी

यहां स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा अत्यंत दिव्य और चमत्कारी है।

भक्तों के कष्टों का निवारण
05 / 10

भक्तों के कष्टों का निवारण

मान्यता है कि यहां हनुमान जी के दर्शन मात्र से भक्तों के सभी कष्टों का निवारण होता है तथा जीवन में आने वाले सभी विघ्न बाधाओं का अंत बोता है।

स्थानीय लोगों का है मानना
06 / 10

स्थानीय लोगों का है मानना...

यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि, एक बार हनुमान जी के दर्शनमात्र से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

चमेली के तेल से किया जाता है श्रंगार
07 / 10

चमेली के तेल से किया जाता है श्रंगार

बता दें यह हनुमान जी का यह पहला मंदिर है, जहां बजरंगबली का श्रंगार हिंगलु और चमेली के तेल से किया जाता है।

काला धागा पहनने से नहीं लगती नजर
08 / 10

काला धागा पहनने से नहीं लगती नजर

मंदिर के पुजारी का कहना है कि, यहां अभिमंत्रित किया हुए एक काला धागा पहनने से भक्तों को कभी बुरी नजर नहीं लगती।

मंदिर का इतिहास सैकड़ो साल पुराना
09 / 10

मंदिर का इतिहास सैकड़ो साल पुराना

इस मंदिर का इतिहास पौराणिक ग्रंथों से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि, कई साल पहले यहां बावडी से हनुमान जी की प्रतिमा निकली थी।

हनुमान जी का रंग लाल
10 / 10

हनुमान जी का रंग लाल

हनुमान जी को जब बाहर निकाला गया तो, उनका रंग लाल था। इसलिए बजरंगबली के इस मंदिर का नाम गेबी हनुमान जी मंदिर पड़ा

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited