Hanuman Temple: इस हनुमान मंदिर में दर्शन करने से नहीं लगती है नजर, अमिताभ बच्चन भी रखते हैं गहरी आस्था

Hanuman Temple: आज यानी 06 अप्रैल 2023, गुरुवार को हनुमान जयंती का पावन पर्व है। हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा जाता है। मान्यता है कि विधि विधान से हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं होती हैं तथा जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण होता है। ऐसे में यहां हम आपको उज्जैन महाकाल की नगरी में बजरंगबली के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हनुमान जी के दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मुरीदें पूरी होती हैं।

01 / 10
Share

महाकाल की नगरी उज्जैन

महाकाल की नगरी उज्जैन अतिसिद्ध व चमत्कारी नगरी के नाम से विश्व विख्यात है। यहां ढ़ाबा रोड पर स्थित हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर स्थित है, जिसके भक्त आम नागरिक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सितारे भी हैं।

02 / 10
Share

इस नाम से प्रसिद्ध

बजरंगबली का यह मंदिर गेबी हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध है।

03 / 10
Share

बॉलीवुड के महानायक भी हैं भक्त

बॉलीवड के महानायक अमिताभ बच्चन हर साल हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर गेबी हनुमान जी की तस्वीर साझा कर अपनी आस्था व्यक्त करते हैं।

04 / 10
Share

प्रतिमा दिव्य और चमत्कारी

यहां स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा अत्यंत दिव्य और चमत्कारी है।

05 / 10
Share

भक्तों के कष्टों का निवारण

मान्यता है कि यहां हनुमान जी के दर्शन मात्र से भक्तों के सभी कष्टों का निवारण होता है तथा जीवन में आने वाले सभी विघ्न बाधाओं का अंत बोता है।

06 / 10
Share

स्थानीय लोगों का है मानना...

यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि, एक बार हनुमान जी के दर्शनमात्र से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

07 / 10
Share

चमेली के तेल से किया जाता है श्रंगार

बता दें यह हनुमान जी का यह पहला मंदिर है, जहां बजरंगबली का श्रंगार हिंगलु और चमेली के तेल से किया जाता है।

08 / 10
Share

काला धागा पहनने से नहीं लगती नजर

मंदिर के पुजारी का कहना है कि, यहां अभिमंत्रित किया हुए एक काला धागा पहनने से भक्तों को कभी बुरी नजर नहीं लगती।

09 / 10
Share

मंदिर का इतिहास सैकड़ो साल पुराना

इस मंदिर का इतिहास पौराणिक ग्रंथों से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि, कई साल पहले यहां बावडी से हनुमान जी की प्रतिमा निकली थी।

10 / 10
Share

हनुमान जी का रंग लाल

हनुमान जी को जब बाहर निकाला गया तो, उनका रंग लाल था। इसलिए बजरंगबली के इस मंदिर का नाम गेबी हनुमान जी मंदिर पड़ा