मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

मंगलवार का दिन हनुमानजी का होता है। इस दिन आपको भूलकर पर कुछ ऐसे काम नहीं करने चाहिए, जो आप बाकी दिनों में करते हैं। अगर आप मंगलवार के दिन ये काम करते हैं तो हनुमानजी आपसे नाराज हो जाएंगे।

01 / 05
Share

​न खरीदें धारदार चीजें

मंगलवार के दिन धारदार चीजें- जैसे छुरी, कैंची, कांटा आदि चीजें नहीं खरीदनी चाहिए। दरअसल ऐसा करने से परिवार में काफी कलेश बढ़ता है।और पढ़ें

02 / 05
Share

​नहीं काटें बाल-नाखून

मंगलवार के दिन बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए। दरअसल इस दिन बाल कटवाना, शेविंग कराना और नाखून काटना अशुभ माना जाता है। और पढ़ें

03 / 05
Share

​नशे और नॉनवेज से बनाएं दूरी

मंगलवार के दिन शराब और मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि मंगलवार के दिन अगर आप शराब और नॉनवेज का सेवन करते हैं तो इसका आपके जीवन पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। और पढ़ें

04 / 05
Share

​न करें ​निवेश की शुरुआत​

आप आप कुछ नया शुरू करने की सोच रहे हैं तो उसका निवेश मंगलवार के दिन बिल्कुल न करें। दरअसल मान्यता है कि मंगलवार के लिए ये सफल नहीं माना जाता है। और पढ़ें

05 / 05
Share

​पैसों के लेन-देन से बचें

मंगलवार के दिन किसी को न तो उधार देना और न ही लेना चाहिए। दरअसल इस दिन पैसों का लेन-देन काफी अशुभ माना जाता है। और पढ़ें