Happy Friendship Day 2024: सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें, जया किशोरी से जानिए
Friendship Day 2024: 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर जानिए सच्चा दोस्त कौन होता है और कैसे करें इनकी पहचान। मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने बताई है सच्चे दोस्त की खूबियां।
सच्चे दोस्त ऐसे होते हैं
Happy Friendship Day 2024: जया किशोरी कहती हैं कि दोस्ती जीवन का सबसे खूबसूरत रिश्ता है। परिवार हम खुद नहीं चुनते, लाइफ पार्टनर के लिए भी हमने कई बार सुना है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है लेकिन एक रिश्ता ऐसा है जिसे हम खुद बनाते हैं वो है दोस्ती का रिश्ता। इसलिए दोस्त हमें ऐसे चुनने चाहिए जो हमारे लिए सही हों। चलिए जानते हैं सच्चे दोस्त की पहचान क्या है।
सच्चा दोस्त वही जो आपको समझे
जया किशोरी कहती हैं कि दोस्ती का मतलब ये नहीं होता कि हम कितना साथ घूमने जाते हैं या मस्ती करते हैं बल्कि सच्चे दोस्त वो होते हैं जो भले ही आपसे ज्यादा मिल नहीं पाते। लेकिन फिर भी आपको सबसे ज्यादा समझते हैं।
हमेशा करते हैं सपोर्ट
सच्चे दोस्त वो हैं जो हर समय आपको सपोर्ट करते हैं। जिनके साथ बिना बात किए कितना भी समय क्यों न निकल जाए लेकिन फिर भी आपकी दोस्ती में कोई बदलाव नहीं आता।
कभी नहीं छोड़े आपका साथ
सच्चा दोस्त वो है जो आपके पीठ पीछे भी आपके साथ खड़ा रहे और आपके खिलाफ कुछ नहीं सुन सके। आपसे वो भले ही खुद कितना ही क्यों न लड़ ले लेकिन किसी और को एक शब्द भी नहीं कहने दे।
पीठ पीछे भी करे आपकी तारीफ
जया किशोरी सच्चे दोस्त की पहचान बताते हुए कहते हैं कि आपके सामने तारीफ करने वाले तो आपको खूब मिल जाएंगे लेकिन आपके पीठ पीछे जो आपकी तारीफ करें वो है सच्चा दोस्त।
जो हर स्थिति में करे आपका सम्मान
सच्चे दोस्त आपके काम को और आपकी परिस्थितियों को हमेशा सम्मान देते हैं। ये आपसे अलग होने के बाद भी आपको अपना सा महसूस कराते हैं।
आपको कभी गलत न करने दे
सच्चा दोस्त वो है जो आपको कभी गलत न करने दे। अगर आप गलत राह पर जा रहे हैं तो आपको समझाए।
चैंपियंस ट्रॉफी में सभी 8 टीम के विकेटकीपर्स
Jan 18, 2025
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited