Holika Dahan Upay: होलिका दहन की अग्नि में डालें ये चीजें, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात

Holika Dahan Upay: होलिका दहन का त्योहार इस साल 7 मार्च को मनाया जा रहा है। ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की याद दिलाता है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार होलिका दहन की अग्नि में कुछ चीजें अर्पित करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को सेहत अच्छी रहती है। जानते हैं क्या हैं ये चीजें।

01 / 05
Share

जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाने के लिए होलिका दहन की अग्नि में जौ या चावल अर्पित करें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगेगी।

02 / 05
Share

बिजनेस में तरक्की के लिए होलिका की अग्नि में गेहूं की तीन बाली और अलसी की 6 बाली थोड़ी सी जला लें। इसके बाद इन बालियों को एक लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपने ऑफिस में रख दें।

03 / 05
Share

आर्थिक तंगी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो गन्ने को होलिका दहन की अग्नि दिखाएं। इसके बाद इस गन्ने को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में खड़ा कर दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी।

04 / 05
Share

बिगड़े काम बनाने के लिए एक सूखे नारियल को थोड़ा सा खोलकर उसमें गुड़ और अलसी भरकर होलिका दहन की अग्नि में अर्पित कर दें।

05 / 05
Share

उत्तम स्वास्थ्य के लिए होलिका दहन के दिन नीम की 10 पत्तियां, छह लौंग और थोड़ा कपूर ले लें और इसे अपने ऊपर से पांच या सात बार उतार होलिका दहन की अग्नि में डाल दें।