Holika Dahan Upay: होलिका दहन की अग्नि में डालें ये चीजें, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात
Holika Dahan Upay: होलिका दहन का त्योहार इस साल 7 मार्च को मनाया जा रहा है। ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की याद दिलाता है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार होलिका दहन की अग्नि में कुछ चीजें अर्पित करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को सेहत अच्छी रहती है। जानते हैं क्या हैं ये चीजें।
01 / 05
जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाने के लिए होलिका दहन की अग्नि में जौ या चावल अर्पित करें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगेगी।
02 / 05
बिजनेस में तरक्की के लिए होलिका की अग्नि में गेहूं की तीन बाली और अलसी की 6 बाली थोड़ी सी जला लें। इसके बाद इन बालियों को एक लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपने ऑफिस में रख दें।
03 / 05
आर्थिक तंगी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो गन्ने को होलिका दहन की अग्नि दिखाएं। इसके बाद इस गन्ने को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में खड़ा कर दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी।
04 / 05
बिगड़े काम बनाने के लिए एक सूखे नारियल को थोड़ा सा खोलकर उसमें गुड़ और अलसी भरकर होलिका दहन की अग्नि में अर्पित कर दें।
05 / 05
उत्तम स्वास्थ्य के लिए होलिका दहन के दिन नीम की 10 पत्तियां, छह लौंग और थोड़ा कपूर ले लें और इसे अपने ऊपर से पांच या सात बार उतार होलिका दहन की अग्नि में डाल दें।
लेटेस्ट फोटोज़
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited