Number 5: कैसे होते हैं 5 मूलांक वाले लोग, जीवन में कभी नहीं होती उनको इस चीज की कमी

Number 5: अंक शास्त्र में नंबर 5 को मेहनत और बुद्धि का अंक माना गया है। ये स्वभाव से सौम्य लोग होते हैं लेकिन वैसे तेज माने जाते हैं। इस मामले में ये 5 नंबर वाले व्यक्ति लकी होते हैं और अपनी बात के पक्के रहते हैं। हालांकि उनकी ये कमी कई बार उनको समस्या में फंसा देती हैं।

01 / 05
Share

5 मूलांक के लोग खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं और चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं।

02 / 05
Share

इस नंबर के लोग दिमाग के तेज होते हैं और इस दम पर खूब मान-सम्मान पाते हैं।

03 / 05
Share

यह सही समय पर सही निर्णय लेते हैं और इन पर टिके रहते हैं।

04 / 05
Share

परिवार से इन लोगों को बहुत सपोर्ट मिलता है और खूब प्यार करने वाला जीवनसाथी पाते हैं।

05 / 05
Share

ये लोग कई मामलों में जल्दबाजी भी करते हैं जो इन पर भारी पड़ती है।