धनवान लोग घर की दक्षिण दिशा में रखते हैं ये 5 चीजें, तभी तो मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान

वास्तु शास्त्र अनुसार अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो घर की दक्षिण दिशा पर जरूर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस जगह के वास्तु को ठीक करके आप घर में खुशहाली और समृद्धि ला सकते हैं।

घर की दक्षिण दिशा में क्या रखें
01 / 06

घर की दक्षिण दिशा में क्या रखें

वास्तु की मानें तो घर की दक्षिण दिशा काफी अहम मानी जाती है। इसलिए इस दिशा को लेकर कई ऐसी बातें बताई गई हैं जिन्हें समझकर कोई भी धनवान बन सकता है। अमीर लोग अपने घर की दक्षिण दिशा पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। चलिए जानते हैं दक्षिण दिशा को लेकर वास्तु शास्त्र में क्या उपाय बताए गए हैं।

इस दिशा में रखें झाड़ू
02 / 06

इस दिशा में रखें झाड़ू

वास्तु अनुसार इस दिशा में झाड़ू जरूर रखनी चाहिए। लेकिन इसे छिपाकर रखें। इस उपाय से धन की देवी मां लक्ष्मी आप पर सदैव प्रसन्न रहेंगी।

इस दिशा में रखें पलंग का सिरहाना
03 / 06

इस दिशा में रखें पलंग का सिरहाना

वास्तु अनुसार पलंग का सिरहाना भी इसी दिशा में रखना चाहिए। जिससे सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा की तरफ रहे। ऐसा करने से मानसिक शांति बनी रहती है। जिससे व्यक्ति के मन में नए-नए विचार आते हैं जो उसे कामयाब बनने में मदद करते हैं।

इस दिशा में रखें कीमती सामान
04 / 06

इस दिशा में रखें कीमती सामान

घर की इस दिशा में कीमती सामान रखने चाहिए। इससे घर में सदैव बरकत बनी रहती है। किसी चीज का अभाव नहीं होता।

इस दिशा में रखें चिड़िया की तस्वीर
05 / 06

इस दिशा में रखें चिड़िया की तस्वीर

दक्षिण दिशा में चिड़िया की तस्वीर रखना भी शुभ होता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है।

इस दिशा में रखें हनुमान जी की मूर्ति
06 / 06

इस दिशा में रखें हनुमान जी की मूर्ति

दक्षिण दिशा में हनुमान जी की मूर्ति या प्रतिमा जरूर रखनी चाहिए। इससे घर-परिवार को किसी की बुरी नजर नहीं लगती। जिससे सभी की तरक्की होती है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited