नींबू से कैसे दूर करें घर का वास्तु दोष? जानिए इसके लाभ
वास्तु शास्त्र में वास्तु दोष को दूर करने के लिए बहुत सारे टोटके और उपायों के बारे में बताया गया है। यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो आप कुछ खास टोटकों को करके अपने घर से उन दोष को दूर कर सकते हैं। आइए जानें नींबू से घर के वास्तु दोष को कैसे दूर करें।
नींबू केवल सेहत के लिए ही लाभकारी नहीं होता है, बल्कि वास्तु दोष को दूर करने के लिए भी नींबू का बहुत प्रयोग किया जाता है। वास्तु शास्त्र में नींबू के बहुत सारे उपायों के बारे में बताया गया है। नींबू बहुत लाभदायक होते हैं। इसके द्वारा नजर दोष, बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं नींबू से कैसे वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है।
ज्योतिष शास्त्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों पर हमेशा विपत्ति आती रहती है। उन लोगों को मंगलवार के दिन एक नींबू लेकर चारों ओर घर के घुमा दें और रात के समय खाली सड़क पर छोड़ आएं। ऐसा करने से घर से सारी परेशानी दूर हो जाएगी।
नींबू निचोड़ कर
एक गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़ कर पूरे घर में पोंछा लगा दें। उसके बाद उस पानी को घर के बाहर फेंक दे। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
नींबू और मिर्च
अगर किसी को नजर लग गई हो या बीमार व्यक्ति के ऊपर सात बार नींबू और मिर्च उतार लें। उसके बाद उसे चौराहे पर ड़ाल दें। ऐसा करने से मनुष्य के ऊपर से सारे नजर दोष खत्म हो जाते हैं।
मुख्य द्वार
घर के मुख्य द्वार के पास एक गिलास पानी में नींबू रखने से घर के मुख्य द्वार का वास्तु दोष दूर हो जाता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
नींबू लौंग
नींबू में सिंदूर लगाकर इसे लाल कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। उसके बाद उस पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है।
बिजनेस में लाभ के लिए
शनिवार के दिन एक नींबू को लेकर उसे दुकान या ऑफिस की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। ऐसा करने से व्यापार में लाभ होता है। (डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।)
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited