सावन सोमवार व्रत में शिवलिंग पर इन 6 तरीकों से चढ़ाएं बेलपत्र, धन-वैभव की कभी नहीं होगी कमी, आखिरी वाला उपाय है सबसे कारगर
सावन में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं इससे जीवन की तमाम परेशानियों का हल हो जाता है। आज यहां हम आपको बताएंगे कि सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र किस तरीके से चढ़ाना चाहिए। जिससे जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहे।
सावन सोमवार में करें बेलपत्र के ये उपाय
सावन महीने में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। इस दौरान शिव भक्त शिवलिंग पर भांग, धतूरा, शमी के पत्ते समेत तमाम चीजें चढ़ाते हैं। लेकिन सभी में सबसे ज्यादा महत्व बेलपत्र का माना गया है। बता दें साल 2024 में सावन महीना 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और इस महीने में कुल पांच सोमवार व्रत पड़ेंगे। यहां हम आपको बताएंगे कि सावन सोमवार में शिवलिंग पर किस तरह से बेलपत्र चढ़ाने से हर परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।
मनोकामना पूर्ति के लिए ऐसे चढ़ाएं बेलपत्र
सावन सोमवार में भगवान शिव का जल और शहद से अभिषेक करके 5 बेलपत्र चढ़ाएं। ये काम सावन के प्रत्येक सोमवार में करें। इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।
सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय
सावन के महीने में घर के बगीचे में बेल का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है। कहते हैं इससे धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती।
संतान प्राप्ति के लिए ऐसे चढ़ाएं बेलपत्र
संतान सुख की प्राप्ति के लिए सावन के किसी भी सोमवार में अपनी आयु के जितने बेलपत्र ले लीजिए फिर उसे गाय के दूध में डूबोकर रख दें। इसके बाद यह बेलपत्र भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर दें। मान्यता है इस उपाय से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ऐसे चढ़ाएं बेलपत्र
अगर आपका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है तो सावन सोमवार के दिन पति पत्नी दोनों साथ में शिव जी की पूजा करें। साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र भी चढ़ाएं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सदैव खुशियां बनी रहेंगी।
शीघ्र विवाह के लिए ऐसे चढ़ाएं बेलपत्र
सावन के पांच सोमवार को शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाएं। इसके बाद ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे आपके विवाह में रही बाधाएं दूर हो जाएंगी।
इस उपाय से होगा धन लाभ
अगर आप आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं तो सावन के किसी भी सोमवार में शिवलिंग पर पांच बेलपत्र चढ़ाएं और फिर उन पत्तों को अपनी तिजोरी में रख लें। इससे आपको धन लाभ होने लगेगा।
लहंगे पर ब्लाउज छोड़ पहने ऐसी शॉर्ट कुर्ती, 10° C में नहीं लगेगी ठंड तो सर्दियों वाली शादी में भी आएंगे मजे
भारत में छिपा है स्विटजरलैंड, वीकेंड मनाने के लिए बेस्ट है ये अति सुंदर जगह
IPL में KKR नहीं इस टीम को खरीदना चाहते थे शाहरुख खान, ललित मोदी का बड़ा खुलासा
IQ Test: दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, फिर भी नहीं ढूंढ पाएंगे 52, क्या आपको नजर आया?
Chanakya Niti: अमीर बना देंगी ये अच्छी आदतें, सफलता की देती हैं गारंटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited