घर की किस दिशा में रखें डाइनिंग टेबल, जानें वास्तु नियम

वास्तु शास्त्र में हर एक चीज को रखने की सही दिशा बताई गई है। यदि हम वास्तु के नियमों का पालन करके अपने घर में कोई भी वस्तु रखते हैं को वो शुभ होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर में डाइनिंग टेबल किस दिशा में रखना शुभ होगा।

01 / 06
Share

डाइनिंग टेबल को वास्तु शास्त्र में बहुत अहम वस्तु माना गया है, क्योंकि डाइनिंग टेबल वो होता है जिस पर बैठकर हम खाना खाते हैं। खाना बनाने और खाना खाने की दिशा हमेशा सही होनी चाहिए। गलत दिशा में बैठकर खाने से सेहत को नुकसान पहुंचता है, इसलिए घर में डाइनिंग टेबल को हमेशा उचित दिशा में ही रखें। आइए जानें डाइनिंग टेबल रखने के लिए कौन सी दिशा सही होती है।

02 / 06
Share

​डाइनिंग टेबल​

डाइनिंग को कभी भी घर के मेन के गेट के पास नहीं होना चाहिए। इसको मु्ख्य द्वार के पास रखना शुभ नहीं होता है। इस दिशा में डाइनिंग टेबल रखने से घर में नकारात्मकता आती है।

03 / 06
Share

​वास्तु शास्त्र​

वास्तु शास्त्र के अनुसार डाइनिंग टेबल के लिए घर के पश्चिम दिशा को सबसे बेहतर माना गया है। इस दिशा में डाइनिंग टेबल रखने से घर परिवार में एकता बढ़ती है और घर के लोगों को तरक्की मिलती है।

04 / 06
Share

​दक्षिण-पूर्व दिशा​

आप दक्षिण-पूर्व दिशा में भी डाइनिंग टेबल को रख सकते हैं। इस दिशा में परिवार के साथ बैठकर भोजन करने से परिवार में आपसी प्रेम बढ़ता है।

05 / 06
Share

​सभी सदस्य ​

ऐसी मान्यता है कि डाइनिंग टेबल पर यदि परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर भोजन करते हैं तो यह आपसी सामंजस्य को बढ़ाता है।

06 / 06
Share

​लकड़ी की डाइनिंग टेबल​

वास्तु शास्त्र के अनुसार लकड़ी की डाइनिंग टेबल सबसे अच्छी होती है। ऐसा माना जाता है कि लकड़ी की डाइनिंग टेबल में बैठकर खाना खाने से व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक विकास होता है।