खूब नोट छापते हैं इस मूलांक के लोग, मुकेश अंबानी से लेकर रतन टाटा तक पर ऐसे ही मेहरबान नहीं हैं मां लक्ष्मी

Mukesh Ambani and Ratan Tata Radix Number Are Same: आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के दो सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और रतन टाटा एक ही मूलांक के जातक हैं। अंक ज्योतिष अनुसार इस मूलांक के लोग अगर ठान लें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

मूलांक 1
01 / 07

मूलांक 1

मुकेश अंबानी की जन्म तारीख 19 अप्रैल है तो रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर को हुआ है। अंक ज्योतिष अनुसार इन दोनों ही नंबर का मूलांक 1 बनता है। इस नंबर का संबंध सूर्य से माना जाता है। जैसे सूर्य सभी ग्रहों का राजा होता है ठीक वैसे ही मूलांक 1 वाले लोगों में भी राजा बनने के सारे गुण समाहित होते हैं। बता दें जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10, 19 और 28 होती है उनका मूलांक 1 होता है। चलिए जानते हैं किस वजह से मूलांक 1 वालों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है।और पढ़ें

सूर्य का नंबर
02 / 07

सूर्य का नंबर

मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य होता है। ये लोग दॄढ़ निश्चयी और मेहनती होते हैं। यही दो गुण इन्हें किसी भी कार्य में सफलता पाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

नेतृत्व क्षमता
03 / 07

नेतृत्व क्षमता

मूलांक 1 वालों में शुरू से ही नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है। इसलिए ये जहां रहते हैं वहां लीड ही करते हैं या मुख्य भूमिका में रहते हैं।

महत्वाकांक्षी
04 / 07

​महत्वाकांक्षी

ये महत्वाकांक्षी, स्वकार्य में दक्ष, कार्य पटु, विचार प्रधान और सही निर्णय लेने में दक्ष हैं। यही वजह है कि ये सफल बिजनेसमैन बनते हैं।

खूबियां
05 / 07

खूबियां

ये जहां रहते हैं वहां सूर्य की भांति चमकते रहते हैं। इनके तेज के आगे कोई नहीं टिक पाता है। इन्हें किसी के अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं होता।

सफलता
06 / 07

सफलता

अगर ये ठान लें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं। क्योंकि ये अपने लक्ष्यों से कभी नहीं भटकते हैं

भाग्यशाली
07 / 07

भाग्यशाली

मूलांक 1 वाले धन के मामले में लकी होते हैं। इन्हें लाइफ में पैसों की कभी दिक्कत नहीं होती। अगर किसी कारण इन्हें धन की समस्या आती भी है तो कहीं न कहीं से इन्हें मदद मिल ही जाती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited