इन मंदिरों में मिलता है अनोखा प्रसाद, कहीं मिलता है डोसा, तो कहीं चाउमीन

Indian Temples that offers Unique Prasad: भारत के हर मंदिर में दर्शन के बाद कुछ न कुछ प्रसाद मिलता है। यह प्रसाद लड्डू हो सकता है, हलवा हो सकता है, मिश्री हो सकता है लेकिन यहां कई ऐसे मंदिर है जहां प्रसाद के रूप में पिज्जा, डोसा और चाऊमीन मिलता है।

कई मंदिरों में मिलता है अनोखा प्रसाद
01 / 06

कई मंदिरों में मिलता है अनोखा प्रसाद

भारत में एक नहीं, बल्कि ऐसे कई मंदिर हैं जहां अनोखा प्रसाद मिलता है। प्रसाद में यहां ऐसी ऐसी चीजें मिलती हैं कि आपके मुंह में पानी आ जाएगा।

Dhandayuthapani Swamy Temple Palani
02 / 06

Dhandayuthapani Swamy Temple, Palani

पलानी पहाड़ियों में स्थित भगवान मुरुगन के इस मंदिर में पांच फलों से बनी मिठाई, गुड़ या गुड़, मिश्री का भोग लगाया जाता है। इसे पंचामृतम के नाम से जाना जाता है।

Sree Krishna Temple Ambalapuzha
03 / 06

Sree Krishna Temple, Ambalapuzha

तिरुवनंतपुरम के पास अमबलपुझा में स्थित श्री कृष्ण मंदिर में दूध, चीनी और चावल से बना प्रसाद मिलता है जिसे पायसम कहते हैं।

Azhagar Kovil Madurai
04 / 06

Azhagar Kovil, Madurai

भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में डोसा दिया जाता है। भक्त यहां अनाज चढ़ाते हैं और फिर इन अनाजों का उपयोग प्रसाद के रूप में डोसा बनाया जाता है।

Prasad karni mata mandir
05 / 06

Prasad karni mata mandir

बीकानेर के करणी माता मंदिर चूहों द्वारा खाया गया प्रसाद भक्तों को दिया जाता है।

Prasad Jagannath Temple Puri
06 / 06

Prasad Jagannath Temple, Puri

पुरी में जगन्नाथ मंदिर में 56 प्रकार के कच्चे और पके हुए व्यंजनों से बना प्रसाद दिया जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited