Jhadu ke Upay: झाड़ू लगाने में ज्यादातर लोग कर करते हैं ये गलती, लक्ष्मी जी हो जाती हैं रुष्ट

Jhadu ke Upay in Hindi: झाड़ू को लक्ष्मी जी की कृपा दिलाने वाला माना जाता है। मान्यता है कि साफ जगहों पर ही देवी कमला का वास होता है। वैसे झाड़ू लगाने के भी कुछ नियम हैं। अधितकर लोग घर में गलत तरीके से झाड़ू लगाते हैं। यहां जानें झाड़ू के वास्तु उपाय।

पूर्व दिशा अलर्ट
01 / 05

पूर्व दिशा अलर्ट

झाड़ू को लगाते समय कूड़ा कभी भी घर की पूर्व दिशा में न जमा करें। ईशान कोण में तो खासतौर पर कूड़ा नहीं रखना चाहिए।

कैसे लगाएं
02 / 05

कैसे लगाएं

पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा की ओर झाड़ू न लगाएं। इस तरह घर में रजो और तमो गुण बढ़ता है और देवता रुष्ट होते हैं।

मेन गेट से नहीं
03 / 05

मेन गेट से नहीं

मुख्य द्वार से लेकर झाड़ू को अंदर की ओर न लगाएं। झाड़ू हमेशा घर के अंदर की ओर से शुरू करें, और झाड़ू लगाते हुए कूड़ा मेन गेट की ओर से बाहर निकालें।

तुरंत हटाएं
04 / 05

तुरंत हटाएं

जमीन पर ज्यादा देर तक कूड़ा फैलाकर न रखें। कूड़े को तुरंत हटाकर डस्टबिन में डाल दें।

कहां रखें डस्टबिन
05 / 05

कहां रखें डस्टबिन

डस्टबिन को पूर्व उत्तर के कोने में न रखें। घर के मध्य में भी कूड़ेदान को न रखें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited