Jhadu ke Upay: झाड़ू लगाने में ज्यादातर लोग कर करते हैं ये गलती, लक्ष्मी जी हो जाती हैं रुष्ट

Jhadu ke Upay in Hindi: झाड़ू को लक्ष्मी जी की कृपा दिलाने वाला माना जाता है। मान्यता है कि साफ जगहों पर ही देवी कमला का वास होता है। वैसे झाड़ू लगाने के भी कुछ नियम हैं। अधितकर लोग घर में गलत तरीके से झाड़ू लगाते हैं। यहां जानें झाड़ू के वास्तु उपाय।

01 / 05
Share

पूर्व दिशा अलर्ट

झाड़ू को लगाते समय कूड़ा कभी भी घर की पूर्व दिशा में न जमा करें। ईशान कोण में तो खासतौर पर कूड़ा नहीं रखना चाहिए।

02 / 05
Share

कैसे लगाएं

पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा की ओर झाड़ू न लगाएं। इस तरह घर में रजो और तमो गुण बढ़ता है और देवता रुष्ट होते हैं।

03 / 05
Share

मेन गेट से नहीं

मुख्य द्वार से लेकर झाड़ू को अंदर की ओर न लगाएं। झाड़ू हमेशा घर के अंदर की ओर से शुरू करें, और झाड़ू लगाते हुए कूड़ा मेन गेट की ओर से बाहर निकालें।

04 / 05
Share

तुरंत हटाएं

जमीन पर ज्यादा देर तक कूड़ा फैलाकर न रखें। कूड़े को तुरंत हटाकर डस्टबिन में डाल दें।

05 / 05
Share

कहां रखें डस्टबिन

डस्टबिन को पूर्व उत्तर के कोने में न रखें। घर के मध्य में भी कूड़ेदान को न रखें।