तैमूर और जेह को अक्सर ये भजन सुनाती हैं करीना कपूर, खास है इसके मायने

करीना कपूर की नैनी ललिता डिसिल्वा ने एक इंटरव्यू में बताया कि करीना कपूर अपने बेटे तैमूर को अक्सर एक खास भजन सुनवाती थीं। जिससे बच्चों के आसपास का माहौल हमेशा सकारात्मक बना रहे।

01 / 05
Share

करीना कपूर इसलिए अपने बच्चों को सुनाती हैं भजन

हाल ही में करीना के बेटे तैमूर की नैनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि करीना अपने बच्चों का किस तरह से ध्यान रखती हैं और उन्हें सकारात्मक वातावरण देने के लिए क्या कुछ करती हैं। तैमूर की नैनी बताती हैं कि करीना कपूर अपने बच्चों को भजन सुनाने के लिए कहती थीं। जिससे बच्चों के आसपास का वातावरण पॉजिटिव रहे। चलिए जानते हैं करीना अपने बेटों तैमूर और जेह को कौन सा भजन सुनाती हैं।

02 / 05
Share

जानिए कौन सा भजन है

करीना अपने बच्चों को पंजाबी भजन 'एक ओंकार' सुनाती हैं। जिससे उनके बच्चों के आसपास का वातावरण सकारात्मक रहे।

03 / 05
Share

बेहद खास है ये भजन

'एक ओंकार' का मतलब है, 'ईश्वर एक है'। बता दें सिखों के पहले गुरु नानक देव जी ने संसार में फैले भेदभाव को खत्म करने के लिए ही 'एक ओंकार' का नारा दिया था।

04 / 05
Share

सिख धर्म का है ये मूल मंत्र

'इक ओंकार सतनाम, करता पुरख निरभउ। निरवैर अकाल मूरत अजूनी स्वैभं गुर प्रसाद' इसका अर्थ है- एक परमात्मा, जिसका नाम सत्य है, सृजनकर्ता पुरुष, निर्भय, द्वेष-रहित, अकाल मूर्ति, अजन्मा स्वयंभु़, गुरु-कृपा से प्राप्त ॥

05 / 05
Share

सिख धर्म के लोगों का है प्रिय भजन

सिख धर्म के लोग अक्सर अपने घर में इस भजन या मंत्र को जरूर बजाते हैं। कहते हैं इस भजन को सुनने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है।