Upay Totke:कर्ज से मुक्त होने के लिए करें ये उपाय, लाल किताब में भी बताए गए हैं चमत्कारी

Karz Se Mukti Ke Upay: महंगाई के दौर में अक्सर कर्ज लेना पड़ता है। लेकिन इससे मुक्त हो पाना आसान नहीं होता। ऐसे में कुछ उपाय टोटकों की मदद से आप कर्ज के बोझ को कम कर सकते हैं। इनके बारे में लाल किताब में भी बताया गया है। हालांकि ये मान्यताओं पर आधारित हैं और कहा जाता है कि कर्म शुद्ध होने पर ही ये कारगर साबित होते हैं।

01 / 05
Share

सोना और केसर

घर में शुद्ध सोना और केसर के साथ रखने से लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है। इसी के साथ कुछ रुपये और सिक्कों को भी इनके साथ रखें।

02 / 05
Share

फिटकरी से नहाएं

फिटकरी से नहाने या दांत साफ करने से भी धन लाभ मिलता है। यह शुक्र दोष दूर करने में मदद करता है और धन आगमन की राह खुलती है।

03 / 05
Share

बांसुरी

काली बांसुरी की मदद से भी कर्ज से मुक्ति पाई जा सकती है। काली बांसुरी में शक्कर भरें और इसे लंबाई में किसी सुनसान जगह पर गाड़ दें। अगर काली बांसुरी न मिले तो कोई भी बांसुरी लेकर उस पर काला रंग कर दें।

04 / 05
Share

गाय की रोटी

गाय को रोजाना रोटी खिलाने से भी दरिद्रता दूर होती है। तीन गुरुवार लगातार गाय को आटे और गुड़ की रोटी खिलाने का उपाय लाल किताब में बताया गया है।

05 / 05
Share

सरसों के तेल का उपाय

लाल किताब में बताया गया है कि काले रंग के डॉगी को शनिवार के दिन सरसों के तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलाना धन आगमन के रास्ते खोलता है।