रोटी खाने और बनाने के लिए अशुभ माने गए है साल के ये 5 दिन, कहीं आपको भी तो अनजाने में नहीं लग रहा पाप
हम सभी के घर में रोटी पकाई जाती है। रोटी को संतुलित आहार का एक अहम् हिस्सा माना गया। गेहूं के आटे की रोटी खाने से शरीर को आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट मिलता है जिससे दिन भर के काम को करने के लिए शक्ति मिलती है। हिंदू धर्म में ऐसे 5 विशेष दिन है जिस दिन रोटी खाना अशुभ और गलत बताया गया है। जानें इनके बारे में।
कब न खाएं रोटी
मान्यता के अनुसार हिंदू धर्म में इन 5 दिनों को रोटी खाने से तबियत खराब होने के साथ-साथ घर की सुख और शांति भी भंग होती है। आपको बता दे इन खास त्योहारो में ऐसे पकवान बनाने का प्रचलन है जिसको ईश्वर स्वीकार करे और ग्रहण करे।
नाग पंचमी
शास्त्रों और लोक मान्यताओं के अनुसार यदि आप नाग पंचमी की दिन तवे पर रोटी बनाते है तो सावधान हो जाइये क्योंकि तवे को सांप के फन का स्वरूप माना माता है और इस दिन के प्रसाद में हलवा-पूरी बनाया जाता है।
शीतला अष्टमी
शीतला अष्टमी हिंदू धर्म विशेष पर्व माना जाता है। इस दिन शीतला माता की पूजा करने का विशेष विधान है। इस दिन रोटी नही बनानी चाहिए क्योंकि इस दिन बासी भोजन खाया जाता है।
शरद पूर्णिमा
चंद्र देव को समर्पित शरद पूर्णिमा के पर्व के दिन रोटी खाई और बनाई नही जाती है। इस दिन का खास पकवान खीर है जिसको चंद्रमा की रोशनी के नीचे रखा जाता है और अगले दिन सुबह प्रसाद के रूप में खाया जाता है।
दिवाली
दीपो की रोशनी से भरे इस त्योहार के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन देवता कुबेर की पूजा होती है। हिंदू धर्म के मुख्य पर्वो में से एक दिवाली के दिन रोटी खाना अशुभ माना जाता है, इससे घर में दरिद्रता आती है।
घर में मृत्यु के समय
शास्त्रों के अनुसार किसी भी परिजन या व्यक्ति की मृत्यु होने पर रोटी खाई और बनाई नही जाती है। इस काल को सूतक कहा जाता है जिसमे आग जलना और तवा चढ़ना अशुभ मना जाता है क्योंकि इससे मृत व्यक्ति की आत्मा को कष्ट पहुंचता है।
बिहार में चिनिया केले की पैदावार कहां होती है? छठ पर 13000 करोड़ का हुआ केले का कारोबार
डोनाल्ड ट्रंप का कार कलेक्शन है अल्ट्रा लग्जरी, देख दिमाग झन्ना जाएगा
Surbhi Jyoti को गले लगाकर अनीता हसनंदानी ने लुटाया प्यार, शेयर कीं शादी की अनदेखी तस्वीरें
इन 5 रोगों की देसी दवा है ये अनोखा फल, आयुर्वेद में माना गया है सेहत के लिए अमृत
पति संग रोमांटिक हनीमून मना रहीं IFS अपाला मिश्रा.. मिनी ड्रेस में लगीं फूल सी सुंदर, अधिकारी पति दे दें बॉलीवुड हीरोज को टक्कर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited