Kedarnath Temple: घर बैठें करें केदारनाथ के दिव्य दर्शन, मन हो जाएगा प्रसन्न

Kedarnath Temple Photos: साल 2024 की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। इस साल केदारनाथ के पट 10 मई को खुल गए हैं। तभी से दर्शन के लिए हर रोज लाखों की भीड़ इकट्ठा हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं केदारनाथ मंदिर के बारे में और यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें।

01 / 06
Share

Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर देवभूमि उत्तराखंड में स्थापति है। ये चारधाम से एक धाम है। यहां पर भगवान शिव शिवलिंग रूप में विराजमान हैं। ये 12 ज्योर्तिलिंग में से एक है। केदारनाथ हर किसी भारतीय को जानें का मन करता है। ये एक ऐसा स्थान है, जहां जाकर मन को बहुत ही प्रसन्नता मिलती है। आइए जानें इस मंदिर के बारे में।

02 / 06
Share

श्री केदारनाथका मंदिर 3593 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ एक भव्य मंदिर है।

03 / 06
Share

​​शिवलिंग स्वयंभू ​

इस मंदिर में शिवलिंग स्वयंभू स्थापित है। केदारनाथ बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

04 / 06
Share

​मुख्य भाग मंडप ​

मंदिर में मुख्य भाग मंडप और गर्भगृह के चारों ओर प्रदक्षिणा पथ बना हुआ है। इसके साथ ही प्रांगण में नंदी बैल वाहन के रूप स्थापित हैं।

05 / 06
Share

​पांडवों ने किया था निर्माण​

केदारनाथ मंदिर का निर्माण पांचों पांडवों ने किया था। समय के साथ मंदिर विलुप्त हो गया फिर आदि गुरु शंकराचार्य जी ने इस मंदिर को फिर से बनवाया।

06 / 06
Share

6 महीने कपाट बंद रहते हैं

केदारनाथ वर्ष के 6 माह कपाट खुलते हैं और 6 माह मंदिर बंद रहता है।