बाथरूम में रखें इस रंग की बाल्टी, बंद किस्मत का खुल जाएगा ताला

वास्तु शास्त्र में हर जगह और हर चीज रखने के लिए खास स्थान और नियम बताए गए हैं। वास्तु में बाथरूम को लेकर भी बहुत सारी अहम बाते बताई गई है। वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में कुछ खास रंग का बाल्टी रखना बहुत ही शुभ होती है। ऐसे में आइए जानते हैं बाथरूम में किस रंग की बाल्टी रखनी चाहिए।

01 / 06
Share

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ भी रखने से घर में सकारात्मकता आती है। वास्तु के नियमों का पालन करने से जीवन में सुख, समृद्धि आती है। बाथरूम में रखी बाल्टी भी समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है। वास्तु के अनुसार सही कलर की बाल्टी रखने से बाथरूम में बंद किस्मत का ताला खुल जाता है और घर में बरकत आती है। आइए जानते हैं बाथरूम किस रंग की बाल्टी रखें।

02 / 06
Share

नीले रंग की बाल्टी

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस रंग की बाल्टी रखने से घर में पॉजिटिवटी आती है। इसके साथ घर से सारे दोष दूर हो जाते हैं।

03 / 06
Share

भरी हुई बाल्टी

वास्तु के हिसाब से घर के बाथरूम में हमेशा बाल्टी भरी हुई रखनी चाहिए। जब बाल्टी में पानी भरा रहता है तो उससे घर में सुख समृद्धि और बरकत आती है।

04 / 06
Share

नीला रंग

नीला रंग वास्तु के अनुसार बहुत ही शुभ माना जाता है। नीला रंग वास्तु दोष को दूर करता है, इसलिए बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखना अच्छा माना जाता है।

05 / 06
Share

घर में उन्नति

नीलें रंग की बाल्टी बाथरूम में रखने से घर में उन्नति आती है। इसके साथ शनि और राहु दोष भी घर से दूर होते हैं।

06 / 06
Share

Untitled design