किचन में तवा रखते समय रखें इन खास बातों का ध्यान,वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में प्रयोग रखा तवा केवल रोटी बनाने के काम नहीं आता है, बल्कि ये धन का भी कारक माना जाता है। इस कारण किचन में तवा रखने के लिए खास नियम बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं किचन में तवा किस तरह से रखना चाहिए।

01 / 05
Share

वास्तु के अनुसार

वास्तु के अनुसार किचन में रखी हर चीज का संबंध माता लक्ष्मी जी से माना जाता है, इसलिए आप हमेशा किचन में जो भी सामान रखें। उसको रखते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तवा और कढ़ाई राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए इसे रखते समय ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार किचन में तवा कैसे रखना चाहिए।

02 / 05
Share

किचन में तवा

किचन में तवा हमेशा ऐसे रखना चाहिए, जिससे बाहरी लोगों की नजर ना पड़ें। वास्तु के अनुसार तवे को हमेशा छिपाकर ही रखना चाहिए। इस पर बाहरी लोगों का नजर पड़ना अशुभ माना जाता है।

03 / 05
Share

साफ तवा

तवा हमेशा साफ और चमका कर रखें, क्योंकि ये आपकी किस्मत का प्रतिबिंब होता है। तवा जितना साफ रहेगा किस्मत भी उतनी ही चमकेगी।

04 / 05
Share

उल्टा तवा

वास्तु की मानें तो आपको कभी भी गैस के ऊपर उल्टा तवा नहीं रखना चाहिए। गैस पर उल्टा तवा रखने से घर से सुख, समृद्धि चली जाती है।

05 / 05
Share

तवे पर रोटी

कई बार तवे पर रोटी बनाने के बाद हम इसके साफ करने के लिए नुकीली चीज का प्रयोग करते हैं। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। तवा साफ करने के लिए पानी में भिगोकर रख देना चाहिए।