दुकान पर रखने ये खास चीजें, दिन रात होगी बिक्री

बिजनेस से डुड़े लोग हर लोग चाहते हैं कि उनका बिजनेस दिन दौगुनी और रात चौगुनी तरक्की करें। आज हम कुछ खास टोटके लेकर आए हैं। जिनको अपनाकर आप अपने दुकान की बिक्री बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं दुकान के वास्तु टोटके के बारे में।

01 / 05
Share

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार अक्सर गुप्त शत्रु द्वेष के कारण दुकान नहीं चली पाती है। यदि दुकान में कोई वास्तु दोष हो तो इसका प्रभाव सीधा सामान की बिक्री पर और इनकम पर पड़ता है। वास्तु शास्त्र में बहुत सारे ऐसे टोटकों के बारे में बताया गया है। जिनको अपनाकर आप अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं और सारे वास्तु दोष को भी दूर कर सकते हैं। आइए जानें और पढ़ें

02 / 05
Share

लक्ष्मी श्री यंत्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान पर लक्ष्मी श्री यंत्र रखना बहुत ही शुभ होता है। इसे आप उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं। इसको दुकान में रखने से दुकान में बरकत होगी और आय में वृद्धि होगी। और पढ़ें

03 / 05
Share

चांदी का सिक्का

आप अपने दुकान के गल्ले में चांदी का सिक्का रख सकते हैं। दुकान के अंदर चांदी का सिक्का रखना शुभ माना जाता है। इसको रखने से गल्ला कभी खाली नहीं रहता है और हमेशा खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। और पढ़ें

04 / 05
Share

सौंफ बांधकर

कैश रहखने की जगह पर आप लाल कपड़े में सौंफ बांधकर 43 दिनों तक वहां रखें। ऐसा करने से आपका दुकान पर कैश बढ़ने लगेगा और व्यापार में मनचाहा मुनाफा होने लगेगा। और पढ़ें

05 / 05
Share

माता लक्ष्मी की मूर्ति

वास्तु के अनुसार आप दुकान में माता लक्ष्मी की मूर्ति जरूर लगाएं। मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। इनकी तस्वीर लगाने के आपका कारोबार तेजी से बढ़ने लगेगा और इनकी कृपा भी सदा बनी रहेगी। और पढ़ें