ऑफिस टेबल पर रखें ये खास चीजें, प्रमोशन की बढ़ेगी संभावना
वास्तु शास्त्र में घर हो या ऑफिस हर जगह के लिए एक खास वास्तु नियम बनाए गए हैं। वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में बरकत आती है और काम में भी सफलता मिलती है। ऑफिस टेबल ऑफिस का वो स्थान होता है। जहां हम ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं। ऐसे में हमें अपने काम में मन लगाने के लिए सकारात्मकता बनाए रखने से के लिए अपने ऑफिस की टेबल पर कुछ खास चीजों को रखना चाहिए। ऐसे में आइए जानें कि वास्तु के अनुसार हम अपने ऑफिस टेबल पर किन चीजों को रख सकते हैं।
ऑफिस टेबल पर क्या रखें
आज के समय में हर कोई चाहता है कि हम अपने काम में सफलता की सीढ़ी चढ़ते ही जाएं, लेकिन कई बार काफी मेहनत करने के बाद की लोगों को सफलता हाथ नहीं लगती है। ऐसे में हमें वास्तु शास्त्र का सहारा लेना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अंतर्गत हर समस्या का कुछ खास समाधान बताया गया है। यदि आप अपने कार्यस्थल पर मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पा रहे हैं तो आपको वास्तु के अनुसार कुछ बदलाव करना चाहिए। आप अपनी ऑफिस टेबल पर वास्तु के अनुसार कुछ खास चीजों को रख सकते हैं। इन चीजों को रखने से आपको जल्द ही सफलता हाथ लगेगी। आइए जानें कि ऑफिस टेबल पर क्या- क्या रख सकते हैं।
बांस का पौधा
वास्तु शास्त्र में बांस का पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है। इसको आप अपने ऑफिस टेबल पर रख सकते हैं। इसको टेबल पर रखने से आपका मन काम में लगेगा और आपको सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होगा।
क्रिस्टल बॉल
क्रिस्टल बॉल या कांच के गोले को आप अपनी ऑफिस की टेबल पर रख सकते हैं। इसको रखने से आपके आसपास से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और आप अपना काम पूरी तरह मन लगा कर सकते हैं। ये आपके ध्यान को भी केंद्रित करने में सहायक होता है।
गौतम बुद्ध
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस डेस्क पर आप गौतम बुद्ध की प्रतिमा रख सकते हैं। इस मूर्ति को रखने से आपका मन शांत रहेगा। इसके साथ ही आपका दिमाग भी क्रिएटिव होगा। जिसके कारण आप अपना काम बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं।
सिक्कों का जहाज
नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने ऑफिस डेस्क पर सिक्कों का जहाज रख सकते हैं। इसको रखने से आपके काम में आ रही सारी बाधा दूर होगी और कामयाबी के नये रास्ते खुलेंगे। इसके साथ ही काम में तरक्की मिलेगी।
क्रिस्टल ट्री
वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रिस्टल ट्री सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है। आप अपनी ऑफिस टेबल पर इसे रख सकते हैं। इसको रखने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जिसके कारण आप मन भी काम में लगेगा और काम में अच्छा प्रदर्शन भी करेंगे।
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
विमेंस ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली छह भारतीय बैटर
दिल के लिए दवा से कम नहीं ये 5 खाने की चीजें, शरीर में बढ़ेगा गुड कोलेस्ट्रॉल, टल जाएगा हार्ट अटैक का खतरा
Anupama 7 MAHA Twist: शादी से पहले ससुराल में मारपीट करेगी आध्या, अनुपमा को औकात दिखाएगा प्रेम का बाप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited